
राष्ट्रीय राजमार्ग के नए फ्लाइ ओवर की लाइट बंद
भिलाई. राष्ट्रीय राजमार्ग में पावर हाउस में बने नए फ्लाइ ओवर को चंद दिनों पहले ही वाहनों के लिए खोला गया है। अभी से यहां की प्रकाश व्यवस्था लडख़ड़ा रही है। दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले लेन में प्रकाश व्यवस्था बाधित हो गई। इससे विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की लाइट आंखों को चौंधिया रही थी। वहीं चालक नए मार्ग में तेज गति से कार दौड़ा रहे हैं। इससे हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है। अंधेरे रास्ते में चलने के दौरान राहगीरों को परेशानी हो रही है।
हो चुकी एक मौत
नए फ्लाइ ओवर में प्रकाश व्यवस्था बेहतर थी, तब एक स्कूटर सवार की ट्रक से टकरा जाने से स्कूटर चालक की मौत हो गई थी। अब लाइट बंद हो जाने से राहगीरों को संभलकर चलना पड़ रहा है। एक लेन की सभी लाइट बंद हो जाने से परेशानी हो रही है। वहीं सर्विस रोड के लिए लगाए गए, लाइट भी बंद हो गए हैं। जिससे नीचे के रास्ते से जाने वाले परेशान होते रहे।
गड्ढों से हो रही परेशानी
नेहरू नगर से टाटीबंध चौक, रायपुर तक रास्ते में जगह-जगह गड्ढा हो चुका है। ऐसे में वाहन चालकों को एक स्पीड में चलाते भी नहीं बन रहा है। एजेंसी न सर्विस रोड का संधारण कर रही है और न फ्लाइ ओवर में हुए गड्ढों का। ऐसे में चलना मुश्किल होता जा रहा है।
टोल वसूली है जारी
दुर्ग से रायपुर जाने के मार्ग में वाहन चालकों को जगह-जगह जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके पीछे वजह जर्जर सड़क है। टोल प्लाजा पार करते ही, कुछ दूर तक 10 की स्पीड में वाहन चलाना पड़ता है। इसके बाद भी टोल वसूली जारी है। खराब सड़क की भी टोल वसूली कुम्हारी में की जा रही है।
Published on:
25 Sept 2023 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
