भिलाई

खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा

आरोपी नहीं रखा है मोबाइल, लोकेशन तलाशने में आ रही दिक्कत,

2 min read
Sep 26, 2022
खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा

भिलाई. खुर्सीपार अंडा चौक से पहले होलसेल अनाज के व्यापारी बुधवार को रात में 9 बजे के बाद दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए। जब वे शिवाजी नगर, जोन-4 कार्यालय के करीब घर पहुंचे और कार से उतरे। तब इस दौरान तीन युवक जिसमें से दो ने चेहरे में कपड़ा बांध रखा था और तीसरे ने मास्क लगाया हुआ था। उनके करीब आए और हाथ से बैग छीना धक्का-मुक्की कर भाग खड़े हुए। व्यापारी को आशंका है कि इस बैग में करीब 4 लाख से अधिक की रकम थी। वहीं पुलिस 2 से 3 लाख के आसपास रकम होने की आशंका जता रही है। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक आरोपी नहीं लगे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर अलग-अलग जगह रवाना किया है।

रेकी करने के बाद की लूट
खुर्सीपार के होलसेल व्यापारी का रहना शिवाजी नगर जोन-4 कार्यालय के करीब मोहल्ले में होता है। वे दिन भर अलग-अलग दुकानों को मांग के मुताबिक अनाज व दूसरी खाद्य सामग्री भेजने के बाद रात 9 बजे तक दुकान बंद कर घर रवाना हो जाते हैं। बुधवार को भी वे दुकान बंद कर घर रवाना हुए। तब उनके पीछे-पीछे स्कूटर में तीन युवक पहुंचे। कार खड़ी होने से पहले तीनों युवक स्कूटर को वापस घुमाकर दूर में खड़ा कर दिए। इसके बाद पैदल कार तक पहुचे। व्यापारी तब तक उतरकर बैग हाथ में लिए ही थे। उनके पास कार चालक भी था। युवकों ने धक्का देकर व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया।

सीसीटीवी फुटेज में हो गए कैद
बिना नंबर के स्कूटर में आए युवक किस तरह से बैग छीनकर भाग रहे हैं। यह सब कुछ सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। जिस तरह से आसानी से लूट की वारदात को तीनों ने अंजाम तक पहुंचाया है। उससे साफ है कि वे लंबे समय से रेकी कर रहे थे। इस बात का उनको अंदाजा था कि चालक कार खड़ी करने के बाद दरवाजा आकर खोलेगा और व्यापारी उतरने के बाद बैग हाथ में लेंगे। तब तक वे लूट को अंजाम दे देंगे।

यहां हो रही दिक्कत
खुर्सीपार पुलिस ने आशंका के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ भी की है। लूट की घटना को अंजाम तक पहुंचाने वाले आसपास के ही हैं। यह आशंका जता रहे हैं। जिस व्यक्ति को इस पूरे मामले में मास्टर माइंड माना जा रहा है। वह मोबाइल नहीं रखता। जिसकी वजह से लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है। पुलिस की टीम संदेह के आधार पर दिल्ली व अन्य राज्य के लिए रवाना की गई है।

Published on:
26 Sept 2022 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर