
file photo
Bhilai news: भिलाई के एनटीए ने कहा है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इस साल नीट-23 के लिए शहर से 6,528 विद्यार्थियों का पंजीयन है। सबसे अधिक 756 विद्यार्थी बीआईटी में परीक्षा देंगे। केंद्रों पर विद्यार्थियों की दो बार जांच होगी। मुख्य गेट के अलावा क्लासरूम के गेट पर भी जांच की जाएगी। यह परीक्षा 720 अंकों की होगी। देशभर से 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इस तरह होना चाहिए ड्रेस कोड
लड़कियां - लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है। लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। हाई हील्स जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने पाबंदी रहेगी। कम हील्स (NEET Dress Code 2023)वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं। लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
लड़के - नीट ड्रेस कोड के अनुसार लड़कों को हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहन सकते हैं। उन्हें फुल बाजू की (NEET Dress Code 2023)शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता- पैजामा पहनने की मनाही है। लड़कों को कढ़ाई वाले या मोटी जिप व बटन वाले और भारी-भरकम कपड़े प्रतिबंधित हैं। यही नहीं उन्हें जूते की जगह परीक्षा हॉल में सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा।
इन वस्तुओं पर है प्रतिबंध
कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, कंपास बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर, लॉग टेबल और स्कैनर आदि वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
ट्विनसिटी के एग्जाम सेंटर
एमजीएम सेक्टर-6, केंद्रीय विद्यालय दुर्ग, डीएवी हुड़को, डीपीएस दुर्ग, बीएसपी एसएसएस-7, केपीएस, श्रीशंकराचार्य विद्यालय हुडको, श्री शंकरा स्कूल से-10, बीएसपी सेक्टर-10 स्कूल, डीपीएस रिसाली और बीआईटी दुर्ग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
एक्सपर्ट व्यू/ आखिरी दो दिन हैं, अब घबराएं नहीं
गोल इंस्टीट्यूट भिलाई के डायरेक्टर रंजीत कुमार ने परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कुछ टिप्स दिए हैं। तैयारी के दौरान आपने (NEET Dress Code 2023)जिस चैप्टर को बहुत अच्छा समय दिया है, उसे कॉन्फीडेंशियल जोन में रखें। दो दिन शेष हैं, पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि टेंशन न लेकर थोड़ा चिल करें। रिवीजन करना चाह रहे हैं तो जिन प्वाइंट्स को अंडरलाइन किया है, उनको देखें। ऐसे ही मैमोरी और डाइग्राम बेस्ड प्रश्नों को लास्ट रिवीजन के दौरन देख सकते हैं।
फिजिक्स और केमिस्ट्री में बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपने इन्हें जितना समय दिया है वह काफी है। इनमें रीएक्शन मैकेनिजम को पढ़ सकते हैं। एग्जाम सेंटर जाने से पहले हल्का नाश्ता जरूर करके निकलें। कुछ मीठा खाकर निकलें और जब सेंटर पहुंच जाएं तो भीड़ से न घबराएं। एडमिट कार्ड, आधार कार्ड को रखना बिल्कुल भी न भूलें।
Published on:
05 May 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
