Patrika Harit Pradesh: अमृत जलमं के साथ ही हर साल देशभर में चलाया जाने वाला पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान शनिवार को कई राज्यों में एक साथ शुरू हुआ। इस श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया। दुर्ग में विभिन्न समाजिक संगठन पत्रिका के अभियान से जुड़े। कहा कि आज हमारे शहर में हरियाली की सबसे अधिक जरूरत है। बता दें कि राजधानी के साथ राज्य के सभी शहरों में यह अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छधरा वेलफेयर समिति की टीम ने दुर्गा हनुमान मंदिर सड़क 84 सेक्टर 6 में आम,आंवला, जामुन, अमरूद, नींबू, लक्ष्मी तरु, पीपल, नीम, बरगद, बेहरा, बेल के पौधे रोपे। इस अवसर पर गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख, समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, थनेश्वरी हरदेल, टीनल हरदेल, डॉ हामेश्वर देशमुख, होमेश्वरी देशमुख, घसिया देशमुख, हेमेंद्र साहू, पियूष, तरुणा देशमुख, मधुर देशमुख, तोरन देशमुख, निकिता शिंगणे, जयेश शिंगणे, भानुसिंह साहू, उमेद साहू, विजय कुमार सिंह, कार्तिक राम आदि उपस्थित थे।
पर्यावरण मित्र लवकुश स्वर्णकार ने पर्यावरण मित्रों के साथ पौधारोपण किया। पौधरोपकर उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया। इस अवसर पर आम, जामुन, शहतूत, चीकू, चंपा, चमेली, रातरानी, शहतूत, चांदनी के लगभग 25 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर जीपी. त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह, तारा शंकर, देशबंधु शर्मा, सियाराम कश्यप, राजाराम चौधरी, अनंत कुमार महोबे, सोमनाथ वर्मा, मोहित सोनी, प्रेम नारायण, भानु प्रताप स्वर्णकार, मुक्ता स्वर्णकार, दीपक स्वर्णकार, रामनारायण निषाद (गोलू), नारायण निषाद, संतोष आदि उपस्थित थे।
भिलाई ञ्च पत्रिका . रिसाली दशहरा मैदान में स्वच्छता ही सेवा समिति द्वरा पौधरोपण किया गया। पीपल, बरगद, बादम नीम एवं सिंदूर के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साह, हर्षदेव साहू देवेश साहू, ज्ञानिक साहू, भूपेंद्र साहू, बृजेश साह, गुलाब साहू, पारस साहू शैलेन्द्र साहू, श्रवण साहू, दिनेश हिरवानी, नारी शक्ति, रितु ताम्रकार, सीमा वाजपेयी हेमा साहू, दानेश्वरी साहू, रूही साहू अंजू साहू,राजू ऊके, कबीर साहू इंद्रजीत पात्रा, भारत साहू, बहोरन साहू रूपेश गुप्ता, मनहरण ठाकुर नन्हें सिपाही दिव्यांस साहू आराध्य, जयंश, मुश्कान एश्वर्य साहू आदि शामिल रहे।
पश्चिम मंडल, भिलाई नगर द्वारा मनीष पांडे की अध्यक्षता में आमदी नगर विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल ,शहीद कौशल यादव नगर हुडको में वृहद पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधे, छायादार पौधे, फूल के पौधे रोपित किए गए। इस अभियान में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, निकिता शिंगणे, महेंद्र यादव, रोहित सिंह ,गोल्डी सोनी, पद्मनाभन,स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका,भाजपा पश्चिम मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
Updated on:
06 Jul 2025 01:25 pm
Published on:
06 Jul 2025 12:46 pm