10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Covid-19 : मास्क लगाए बिना राशन लेने पहुंचे हितग्राहियों को सेल्समैन ने वापस लौटाया

राशन वितरण में भी कोरोना से बचने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के निर्देश जारी किए गए थे। कई गांवों में इसका अच्छे से पालन किया गया। वहीं कई गांवों में तो शासन के नियम कायदों की ही धज्जियां उड़ा दी गई। राशन लाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

2 min read
Google source verification
मास्क लगा और सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों ने लिया दो माह का राशन

मास्क लगा और सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों ने लिया दो माह का राशन

बालोद@Patrika. देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज और कोरोना से बचने लॉकडाउन से अब लोगों के पास रोजी-रोटी व रोजगार के साधन नहीं है। लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने अब राशन कार्डधारियों को एक साथ दो माह का राशन दिया जा रहा है। बुधवार से जिलेभर की राशन दुकानों से इसकी शुरुआत कर दी गई है।

जिले के सभी 442 दुकानों में राशन का वितरण भी कर दिया गया

राशन वितरण में भी कोरोना से बचने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के निर्देश जारी किए गए थे। कई गांवों में इसका अच्छे से पालन किया गया। वहीं कई गांवों में तो शासन के नियम कायदों की ही धज्जियां उड़ा दी गई। राशन लाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जबकि सभी को राशन मिलना है। इसके बावजूद ग्रामीणों में राशन लेने जल्दबाजी देखी गई। शासन ने जिले के 1 लाख 89 हजार 583 परिवारों के अलावा जिनके पास खेत नहीं है, ऐसे परिवारों को भी राशन दिया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले के सभी 442 दुकानों में राशन का वितरण भी कर दिया गया है।

कई गांवों में दिखाई जागरुकता
दुकानों में सरपंचो ने पूरी तैयारी कर वार्डवार राशन का वितरण किया। जानकारी के मुताबिक जिले के 704 गांवों के 1 लाख 89 हजार परिवारों को राशन का वितरण किया जाना है। पहले दिन ही सरपंचों ने जागरुकता दिखाई। राशन वितरण के पहले एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाकर व वितरण स्थल में हैंडवाश की भी व्यवस्था की गई। उसके बाद ही राशन का वितरण किया।

बिना मास्क लगाए पहुंचे, सेल्समैन ने भेजा वापस
राशन लेने के लिए कई गांव में तो ग्रामीण हितग्राही बिना मास्क व बिना मुंह ढंके ही राशन लेने पहुंचे। राशन लेने कतार में खड़े रहे। सेल्समैन ने ऐसे लापरवाह लोगों को भगा दिया और मास्क पहनकर आने पर ही राशन दिया गया।

आश्रित गांवों में भी गाडिय़ों से पहुंचाया राशन, वहीं किया वितरण
जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि राशन केंद्र मुख्यालय ग्राम पंचायत में है तो सरपंच राशन को अपने आश्रित गांव में ले जाकर हितग्रहियों को वितरण करें। आश्रित ग्राम के लोगों को पंचायत न बुलाएं। इस पूरी व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग पालन अनिवार्य रूप से करें लापरवाही न बरतें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.