
भिलाई इस्पात संयंत्र के 60 साल पुरानी धमन भट्टी-1 को ठंडा करने की तैयारी
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-1 को बुधवार के दोपहर 12 बजे से ब्लोइंग आउट करने का प्रोसेस शुरू कर लिया गया है। 60 साल पुराने इस फर्नेस की तकनीक अब देश के किसी भी दूसरे प्लांट में जिंदा नहीं है। पर्यावरण समेत मेंटनेंस वगैरह से निपटने प्रबंधन इसे बंद करने जा रहा है। दो दिनों में इसके भीतर मौजूद तमाम हॉट मेटल का निकाल लिया जाएगा। इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान अगर किसी दूसरे फर्नेस में दिक्कत आ जाती है, तो इससे उत्पादन लेना जारी रखा जाएगा।
सोवियत संघ ने स्थापित किया था इस फर्नेस को
सोवियत संघ के साथ तकनीकी और आर्थिक सहयोग से 10 लाख टन प्रतिवर्ष हॉट मेटल की उत्पादन क्षमता वाले निर्मित एकीकृत इस्पात संयंत्र का यह पहला ब्लॉस्ट फर्नेस है। 1957 में इसका बुनियाद रखे, रूसी इंजीनियरों की देख-रेख में इसे तैयार किए। 31 जनवरी, 1959 में यह फर्नेस प्रज्वलित किए। 4 फरवरी, 1959 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसका उद्घाटन करते हुए पहली बार हॉट मैटल का उत्पादन शुरू किया था। 6 दशक पुराने इस फर्नेस को आने वाले 3 दिनों में डाउन कर दिया जाएगा।
ब्लास्ट फर्नेस-6, 7 और 8 से हो रहा पर्याप्त उत्पादन
नए ब्लास्ट फर्नेस-8 व पुराने 6 व 7 से पर्याप्त हॉट मेटल का उत्पादन हो रहा है। अगर इनमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है, तो ब्लास्ट फर्नेस-१ को प्रबंधन पूरी तरह से बंद कर देगा। वर्तमान में प्रोसेस शुरू कर दिए हैं।
2000 टन से अधिक है भीतर में हॉट मेटल
ब्लास्ट फर्नेस-1 में करीब 2000 टन से अधिक हॉट मेटल है। इसे धीरे-धीरे कर दो दिनों में निकाला जाएगा। इसके लिए लेडल व लोको को तैयार रखा गया है। ब्लास्ट फर्नेस-१ में नाइट्रोजन की टेपिंग की जा रही है, ताकि गैस का असर कम हो जाए।
करना होगा अलविदा
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 को अलविदा कहना आसान नहीं है। यह दुनिया का सबसे पुरानी तकनीक का ब्लास्ट फर्नेस है। पिछले साल इसके जन्म दिवस मनाए थे। इस दौरान सेरेमोनियल केक काटे। अब इसे ठंडा करने की दिशा में है।
6 दशक में सिर्फ 9 बार कैपिटल रिपेयर
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-१ पिछले 60 साल में उत्पादन के श्रेष्ठ रिकार्ड बनाता रहा। स्थापना के बाद से इस फर्नेस को 9 बार ग्रेड-1 के कैपिटल रिपेयर के लिए शट डाउन किए। रूस की तकनीक ही उस स्तर की थी कि कम से कम रिपेयर के साथ अधिक से अधिक उत्पादन फर्नेस देते रहे। तब का हर फर्नेस क्षमता से अधिक उत्पादन देता रहा। वर्तमान में अत्याधुनिक फर्नेस क्षमता के बराबर भी उत्पादन नहीं दे रहे हैं।
ब्लास्ट फर्नेस-1 से उम्मीद नहीं हुई है खत्म
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 को ठंडा करने जिस तरह से प्रोसेस किया जा रहा है। इसके बाद उसके स्ट्रक्चरल को ठंडा कर खड़ा रखा जा सकता है। इस फर्नेस की पुरानी तकनीक से भी अफसरों को उत्पादन की बहुत उम्मीद है। वहीं इसे पर्यावरण व मेंटनेंस में बड़े खर्च को देखते हुए बंद भी किया जा सकता है।
Published on:
30 Oct 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
