31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल चलाकर ऑफिस जाने वाले सुंदरानी होंगे स्मार्ट सिटी रायपुर के नए GM, जारी हुई 18 अधिकारियों की पदस्थापना सूची

नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आयुक्त सुंदरानी को स्मार्ट सिटी रायपुर के महाप्रबंधक बनाया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 01, 2019

sk sundrani

साइकिल चलाकर ऑफिस जाने वाले सुंदरानी होंगे स्मार्ट सिटी रायपुर के नए GM, जारी हुई 18 अधिकारियों की पदस्थापना सूची

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आयुक्त सुंदरानी को स्मार्ट सिटी रायपुर के महाप्रबंधक बनाया है। वहीं दुर्ग निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को वैशाली नगर जोन कमिश्नर बनाया गया है।

18 अधिकारियों की पदस्थापना सूची

सामान्य प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों में पदस्थ 18 अधिकारियों की पदस्थापना सूची जारी की है। जिसमें दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम भिलाई, दुर्ग और चरोदा निगम के कमिश्नर केडी चंद्राकर की पदस्थापना की गई है। चरोदा निगम आयुक्त चंद्राकर को नगर पालिका परिषद कुम्महारी भेजा गया है। चंद्राकर नगर पालिका परिषद कुम् हारी के सीएमओ होंगे।

पहले के आदेश में नहीं थी पदस्थापना
तीन दिन पहले आइएएस ऋतुराज रघुवंशी को भिलाई निगम आयुक्त बनाए जाने के आदेश जारी होने के बाद आयुक्त सुंदरानी के कार्यों को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की भावना मैसेज वायरल हुआ। लोगों ने कहा कि बरसों से चल रहे हुक्का बार व एक्सपायरी डेट वाली खाद्य चीजों पर कार्रवाई करना आपका सही कदम है। पिछले साल डेंगू फैला था। तब आपका ट्रांसफर किया गया। आपने स्थिति को कंट्रोल करने लगातार अभियान चलाया। स्थिति सामान्य है। स्वच्छता अभियान में भिलाई का स्थान काफी ऊपर आया।

प्रोजेक्ट की बेहतर मानिटरिंग
अमृत मिशन योजना के कार्यों में तेजी लाई। नल कनेक्शन की प्रक्रिया को महापौर देवेन्द्र यादव की परिषद से सामंजस्य बनाकर सरलीकरण किया। 6 हजार कनेक्शन शुल्क को किस्तों में जमा करने की व्यवस्था की। पिछले 3 महीने में भिलाई निगम क्षेत्र में 10522 नए नल कनेक्शन के आवेदन स्वीकृत किए। 10 हजार से ज्यादा घरो में कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भिलाई में मात्र 23470 घरो में नल कनेक्शन थे। मात्र तीन माह में जोन कमिश्नर को ही पूरे अधिकार दिया।

Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Story Loader