
भिलाई में यूको बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर, महिला सफाईकर्मी की सर्तकता से पुलिस गिरफ्त में आया युवक
भिलाई. यूको बैंक (UCO BANK) वैशाली नगर का बुधवार सुबह ताला टूटने से हड़कंप मच गया। एक युवक चोरी की नीयत से बैंक का ताला तोड़कर अंदर छिपकर बैठा था। वो तो गनीमत रही कि सुबह-सुबह बैंक का सफाई करने पहुुंची महिला सफाईकर्मी की नजर बैंक के टूटे ताले पर चली गई। उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक के मैनेजर जयदेव त्रिपाठी को दी। जिसके बाद मैनेजर ने वैशाली नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। जब पुलिस बैंक पहुंची तो वहां आरोपी छिपकर बैठा मिला। पुलिस ने आरोपी युवक छीपबंधु सफा, पिता जितेंद्र कुमार सफा, उम्र 18 साल निवासी राम नगर गिरफ्तार कर लिया है।
गैस कटर और स्क्रू ड्राइवर जब्त
पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से गैस कटर, प्लायर हैक्सा ब्लेड और स्क्रू ड्राइवर जब्त किया है। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि यूको बैंक में चोरी की बड़ी घटना टल गई। महिला सफाईकर्मी की सतर्कता एवं थाना वैशाली नगर के पेट्रोलिंग स्टाफ के तत्परता से आरोपी पकड़ा गया। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने सुबह पांच बजे के लगभग ताला तोड़ा था। उसे समझ नहीं आया कि आगे क्या करना है। इसी बीच महिला सफाईकर्मी की आहट मिलते ही वह डर गया और छिपकर बैठ गया।
Published on:
11 Aug 2021 06:01 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
