दुर्ग . लक्ष्य तय हो तो उसे प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होती। यह कहना है महावीर जैन स्कूल के मेधावी छात्र शुभम गंधर्व का। शुभम ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह इसी स्कूल की छात्रा मानसी मिश्रा ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। शुभम ने बताया कि दसवीं का परिणाम आशा अनुरूप नहीं आने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और लक्ष्य तय कर बारहवीं की तैयारी की। शुभम के बायोलॉजी विषय लेकर 97.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मानसी को 98 फीसदी अंक मिले है।