
Watch the video.. अपदा में अवसर, महतारी वंदन योजना, बैंक परिसर में बैठने मिली इजाजत, एक प्रिंट का वसूलने लगे 50-50 रुपए
आपदा में अवसर
बैंक परिसर में जिनको बैठने जगह दिया जा रहा है, उन पर निगाह रखने की जरूरत है। वे कुर्सी टेबल लेकर आपदा में अवसर तलाश लिए हैं। आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों से वसूली करने की मंशा से यहां बैठ रहे हैं। बैंक अधिकारी उनको फटकार के भगाने की जगह, यह कह रहे हैं, कि जितना भी खर्च हो रहा है, बैंक देगा। बैंक उनको 10 रुपए की जगह 50 रुपए क्यों देगा। यह सवाल बड़ा है।
पीडि़तों ने किया शिकायत
महतारी वंदन योजना के तहत माह में 1000 रुपए पाने के लिए महिलाएं कभी बैंक के तो कभी नगर निगम के धक्के खा रही हैं। उनसे भी अलग-अलग नाम से वसूली की कोशिश की जा रही है। बैंक परिसर में निजी कम्प्यूटर लगाकर इस तरह की वसूली की बात सामने आने लगी। तब राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने बैंक पहुंचकर पैसा लेने वाले से पूछा। तब उसने बताया कि एक प्रिंट देने के बदले 50 रुपए ले रहा है।
बैंक अधिकारी से की शिकायत
उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के एक अधिकारी से मिलकर की। उन्होंने कहा कि वे नहीं बता पाएंगे, कि आखिर पैसे वसूला जा रहा है। तब तक वसूली का सिलसिला जारी रहा। यहां महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी, हर कोई प्रिंट करवा रहा था और 50-50 रुपए उसे देते जा रहे थेे।
ब्रांच मैनेजर से शिकायत
10 रुपए की जगह 50 रुपए वसूली करने का सिलसिल जब थम नहीं रहा था, तब लोगों ने इसकी शिकायत बैंक के ब्रांच मैनेजर से की। उन्होंने पहले कहा कि प्रिंट का पैसा जितना बनता है, ले रहा होगा। इसके बाद जब सुने, कि 50 रुपए प्रति प्रिंट वसूला जा रहा है, तब उन्होंने कहा कि प्रिंट के लिए कागज बैंक से दे दो, लेकिन 50 रुपए हितग्राहियों से नहीं लिया जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि उससे कह दो, कि जितना पैसा लग रहा है, वह बैंक से ले ले, लेकिन हितग्राहियों से न ले। तब जाकर महिलाओं ने राहत की सांस ली।
19,000 हितग्राहियों का हो रहा डीबीटी
नगर निगम, भिलाई के करीब 19,000 आवेदिकाओं के बैंक खाते सीधे राशि हस्तांतरण सुविधा जुड़े नहीं है। इसकी लिस्ट निकट के आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराया गया है। अब वे डीबीटी करवाने बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।
कलेक्टर से किए हैं शिकायत
जसप्रीत सिंह, आम आदमी पार्टी, भिलाई, ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, न्यू खुर्सीपार में प्रिंट के नाम पर 50 रुपए वसूली की शिकायत मिली। जाकर देखने से वसूला जा रहा था। ब्रांच मैनेजर से शिकायत किए, तो उन्होंने कहा कि अब से नहीं लिया जाएगा।
बैंक परिसर में मत लो पैसा
प्रशांत कुमार, ब्रांच मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, न्यू खुर्सीपार ने बताया कि बैंक परिसर में हितग्राहियों से पैसा मत लो, जो भी लगेगा, उसे बैंक भुगतान कर देगा। कोरा कागज लगता है, तो बैंक से ले लो। बैंक प्रिंट करने का कोई पैसे नहीं लेता है। गरीब लोग हैं, आप भी मत लो।
Published on:
03 Mar 2024 08:18 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
