
130 Shravarka will open with sugarcane juice in bhilwara
भीलवाड़ा।
अक्षय तृतीया पर वर्षीतप पारणा महोत्सव समारोह होगा। दो स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में १३० श्रावक पारणे खोलेंगे। पारणा गन्ने के रस से खोला जाएगा।
श्री प्राज्ञ जैन संघ के तत्वावधान व श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से तथा प्रियदर्शन मुनि व साध्वी कमलप्रभा के सान्निध्य में समारोह राजेन्द्र मार्ग स्कूल में होगा। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे शान्ति भवन में प्रार्थना होगी। प्रवचन साढ़े आठ बजे होंगे तथा तपस्वियों का अभिनन्दन किया जाएगा। उसके बाद वर्षीतप करने वाले ५५ श्रावकों को गन्ने का रस पिलाकर पारणा खोला जाएगा।
यश कंवर चेरिटेबल ट्रस्ट यश विहार के महामंत्री प्रदीप मेहता ने बताया कि यश विहार में लगभग ७५ श्रावकों का पारणा महोत्सव होगा। यह कार्यक्रम यश कंवर जी की शिष्या महाश्रमणी साध्वी रमिला कंवर, पोरवाल चन्द्रिका, साध्वी रत्ना, मनोहर कंवर, रत्ना ज्ञान कंवर, पारस कंवर, प्रवचन चन्द्रिका, मैना कंवर, विमल कंवर, मणिप्रभा के सान्निध्य में होगा। सुबह ७ बजे मंगल प्रार्थना, ९ बजे प्रवचन व तप अभिनन्दन तथा सवा ग्यारह बजे पारणा महोत्सव होगा।
क्या है पारणा महोत्सव
श्वेताम्बर जैन समाज में एक साल का वर्षीतप होता है। सालभर एक दिन छोड़कर एक दिन उपवास किया जाता है तथा एक दिन व्रत रखा जाता है। यानी ४८ घंटे के दौरान मात्र १२ घंटे के दौरान ही कुछ भी आहार लिया जा सकता है। इसके तहत ही ६ मई को सभी का उपवास रहेगा। सात मई को पारणा खुलवाया जाएगा। कार्यक्रम में वर्षीतप करने वाले श्रावक के परिवार व रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
Published on:
04 May 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
