
परिषद ने हटाए अतिक्रमण, टेबल-कुर्सियां जब्त भीलवाड़ा में चित्तौड़ रोड पर कार्रवाई
भीलवाड़ा नगर परिषद ने बुधवार को चित्तौड़ रोड समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटाया। चित्तौड़ रोड पर होटलों के बाहर सड़क पर रखी टेबल व कुर्सियां जब्त की गई।
राजस्थान पत्रिका के बुधवार के अंक में Òसर्विस लेन गायब टेबल-कुर्सियां व वाहनों से कब्जाÓ शीर्षक से प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने चित्तौड़ मार्ग स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास होटल संचालकों की ओर से सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाया गया। संचालक को पाबंद किया है कि वे दुबारा टेबल व कुर्सियां सड़क पर न लगाए। टीम ने यहां से कुर्सियां व टेबल जब्त की।
एमएलवी कॉलेज व सरस्वती सर्किल के पास सड़क से अतिक्रमण हटाकर मार्ग सुचारू किया गया। हालांकि लोगों का कहना है कि परिषद कर्मचारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। इस मार्ग पर कई व्यापारियों ने सर्विस लेन पर पूरी तरह कब्जा कर रखा है, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें नहीं हटाया।
सभापति राकेश पाठक ने बताया कि मरडिया नाड़ी कोटा रोड पर कुछ व्यक्तियों ने परिषद भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। अस्थायी निर्माण किया जा रहा था, जिसे परिषद ने तोड़ दिया।
Published on:
10 Jan 2024 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
