
Admission in PM Shri Bal Vatika, classes from 23rd
प्रदेश में दूसरे चरण में 227 पीएमश्री विद्यालयों की बाल वाटिकाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। तीन साल से अधिक आयु के बच्चों के अभिभावक 18 जुलाई तक नामांकन फार्म भरे सकेंगे। 21 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी। 23 जुलाई से नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की कक्षाएं शुरू होगी।प्रदेश में प्रथम चरण में 402 पीएमश्री स्कूलों में बाल वाटिकाएं (पूर्व-प्राथमिक कक्षाएं) पहले से संचालित हो रही हैं।
प्रवेश का कार्यक्रम
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद स्कूलों में 19 और 20 जुलाई को सूची का सत्यापन किया जाएगा। यदि किसी कक्षा में निर्धारित 25 सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो 21 जुलाई को लॉटरी प्रक्रिया होगी।
स्टाफ और संसाधनों की व्यवस्था
प्रत्येक स्कूल में पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए एक एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) योग्य शिक्षक, एक सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी।
अलग से होगा दस्तावेजों का संधारण
इन कक्षाओं से जुड़े बच्चों के लिए अलग प्रवेश रजिस्टर, स्वास्थ्य रजिस्टर, पोर्टफोलियो, शिक्षक डायरी और अन्य दस्तावेज रखे जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय-समय पर परिस्थिति अनुसार दिशा-निर्देशों में बदलाव संभव है। प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिले के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनकी देखरेख में पूरे जिले में प्रक्रिया होगी।
कौन ले सकेगा प्रवेश
Published on:
16 Jul 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
