2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के बाद अब चांदी भी चमकी…नए रिकार्ड के साथ 1.08 लाख पहुंची

सर्राफा व्यवसायियों में आशंका और निवेशकों में बढ़ी चिंता

2 min read
Google source verification
After gold, now silver also shines...reaches 1.08 lakh with a new record

After gold, now silver also shines...reaches 1.08 lakh with a new record

निवेशकों को पिछले दो सालों में सोने और चांदी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में दोनों कीमती धातुओं ने स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अभी तक सोने में अच्छी तेजी दर्ज की गई, लेकिन पिछले कुछ दिनों में चांदी की चमक तेज हो गई है। भीलवाड़ा में चांदी का भाव 1.08 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। हालांकि, कमोडिटी एक्सपर्ट का मनना है कि यह तो बस शुरुआत है। चांदी साल के अंत तक लंबी छलांग लगाएगी।

सोने के बाद चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है और इसकी कीमत 1.08 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में 2 हजार रुपए की वृद्धि के साथ शुरुआत हुई। इससे यह अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले चांदी का 4 जून को 1.4 लाख रुपए प्रति किलो का पिछला उच्च रिकार्ड था। लगातार चांदी के दाम बढ़ने से सर्राफा व्यापारी व निवेशक भी चिंतित हैं। पहले सोना एक लाख के पार पहुंचा था और अब चांदी ने छलांग लगाई है। चांदी की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में उथल-पुथल मचा दी है। सर्राफा व्यवसायियों से लेकर निवेशकों की नजरें सोने से हटकर चांदी पर टिक गई हैं। सोने के दाम 7 मई को 1 लाख 550 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

बाजार खुलते ही बढ़े दाम

सर्राफा व्यवसायी मंगलवार को नए आंकड़े के साथ बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद थी कि भाव में कुछ सुधार होगा, लेकिन भाव में और तेजी देखी गई।

निवेशकों को करना चाहिए इंतजार

अभी चांदी के भाव में तेजी है तो निवेशकों को इंतजार करना चाहिए। वैश्विक संकट के चलते यह स्थिति बन रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के भाव एक लाख 6 हजार 785 रुपए और बाजार में एक लाख 8 हजार है। आगे भी भाव में तेजी के आसार हैं। सोने की तुलना में चांदी के भाव देरी से बढ़े हैं।

डॉलर में गिरावट, चांदी में तेजी

रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव ने युद्ध का नया रूप लिया है। वैश्विक अशांति के साथ ही डॉलर में गिरावट आ रही है। ऐसे में चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। जून-जुलाई में खरीद कम होती है, फिर भी तेजी बनी हुई है।

नवरत्नमल संचेती, अध्यक्ष ज्वैलर्स एसोसिएशन