17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवालात के बाहर रखी पेंट में घुसा सांप, पहनते समय युवक को डसा

पुलिसकर्मी तुरंत लेकर आए अस्पताल, जान बची

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Arrested youth snake bite in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Latest bhilwara news in hindi

भीलवाड़़ा जिले के पारोली थाने में सोमवार अलसुबह एक गिरफ्तार युवक को सांप ने डस लिया।

पारोली।

थाने में सोमवार अलसुबह एक गिरफ्तार युवक को सांप ने डस लिया। युवक शौच जाने के दौरान अपनी पेंट हवालात के बाहर खोलकर गया था। इस दौरान पेंट में सांप घुस गया। वापस आकर उसने पेंट पहना तो उसमें छिपे सांप ने युवक को डस लिया। पुलिस उसे तुरंत भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आई। यहां युवक की हालत ठीक है। अभी उसका उपचार चल रहा है।

READ: #sehatsudharosarkar बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर चेते जनप्रतिनिधि, बोले-अस्पताल में सुधार की दशा में उठेगा कदम

पुलिस के अनुसार मीरानगर गांव में मिश्रीलाल कीर और उसका पुत्र अनिल अन्य लोगों से बदसलूकी और गाली-गलौच कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। सुबह शौच जाने के लिए अनिल को बाहर निकाला। उसने पेंट उतार कर हवालात के बाहर रख दी। शौच से आने के बाद पेंट पहनने लगा तो सांप ने डस लिया। उसकी चीख सुनकर थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर आए।

READ: तीन तस्करों को 10-10 साल का कारावास, एक-एक लाख रुपए जुर्माने के दिए गए आदेश

पेंट से निकले सांप को मार दिया गया। तत्काल अनिल को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने बाद में पिता-पुत्र की जमानत करवा ली।

पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूले
घटना के बाद पुलिसकर्मियों को जब अनिल के सांप काटने की जानकारी मिली तो उनमें खलबली मच गई। पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। बाद में पुलिसवालों ने सांप को मार दिया। पुलिस अनिल को तुरंत ही जिला अस्पताल ले गई। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। अनिल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

पुलिस के अनुसार मीरानगर गांव में मिश्रीलाल कीर और उसका पुत्र अनिल अन्य लोगों से बदसलूकी और गाली-गलौच कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। सुबह शौच जाने के लिए अनिल को बाहर निकाला।