
BCMHO did apo to Sony in bhilwara
भीलवाड़ा
कोटडी मुख्यालय पर कार्यरत सीएससी पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील सोनी को शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उफ सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी कर एपीओ कर दिया। सोनी का मुख्यालय जयपुर कर दिया है। सोनी पर 2 दिन पूर्व चिकित्सा स्टाफ कर्मियों को गाली गलोज व अभद्र भाषा का प्रयोग करने, धमकिया देने का आरोप लगाते हुए तीनों कार्मिकों ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। सोनी के ऑडियो वायरल हुआ। इसमें डॉक्टर सोनी ने विधायक रामलाल जाट व रीटा चौधरी पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इस सम्बन्ध में राजस्थान पत्रिका में बीसीएमओ पर कर्मचारियों को धमकाने का आरोप शिर्षक से समाचार प्रकाशित हुए थे। एक माह पूर्व भी डॉक्टर सोनी इसी तरह जयपुर में बैठकर ब्लॉक कार्यालय को फोन पर ही संचालित करने के लिए सुर्खियों में आए थे। यह समाचार प्रकाशित होने के बाद से ही डॉक्टर सोनी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर आक्रामक हो गए थे। सोनी आए दिन स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकियां देते रहे। इस पर गुरूवार को तीनों चिकित्सा कर्मियों ने थाने पर रिपोर्ट दी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा निदेशालय ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एपीओ कर दिया है।
Published on:
08 May 2020 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
