13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीए परिणाम में भीलवाड़ा ने फिर मारी बाजी, तीन विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक

आईसीएआई के सीए इंटर व फाउंडेशन परीक्षा में फिर भीलवाड़ा ने फहराया परचम

Bhilwara again excelled in CA results, three students secured All India Rank
Bhilwara again excelled in CA results, three students secured All India Rank

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने रविवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें भीलवाड़ा के छात्रों ने परचम फहराया है। टॉप 50 में तीन विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। सीए फाइनल में भीलवाड़ा के निकुंज सुतरिया34वी और हिमांशु हिंगड़ ने 49 वी ऑल इंडिया रैंक रही। दोनों खिलाड़ी है। निकुंज बास्केट बॉल में स्टेट प्लेयर है। हिमांशु स्कैट में डिस्ट्रिक्ट विनर रहा है। सीए इंटर में दिव्यम भंडारी ने 24वीं रैंक प्राप्त की। सीए फाउंडेशन में श्रेया सोमानी ने भीलवाड़ा ब्रांच में टॉपर किया। इनके अलावा निशिथ जैन सीए इंटर में दूसरे, सीए फाउंडेशन में इशिता जैन एवं किंजल सोमानी ने दूसरा, कुश मंडोवरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

निकुंज की 34वी रैंक

पार्श्वनाथ सोसायटी निवासी निकुंज सूतरिया ने बताया कि निरंतरता ही सफलता का फॉर्मूला है। पिता निर्मल सूतरिया टेक्सटाइल व्यवसायी है। निकुंज सीए इंटर में ऑल इंडिया रैंक से मात्र एक अंक से रह गई थी। माता यशवंत सूतरियागृहणी है। निकुंज सीएफए के दो लेवल भी पास कर चुके हैं।

हिमांशु दरगड़ की 49वी रैंक

पार्श्वनाथ सोसायटी निवासी हिमांशु दरगड़ ने सीए फाइनल में 49वी रैंक प्राप्त की है। दरगड़ निकुंज का मित्र है। इसने भी सीएफए के दो लेवल पास कर लिए हैं। पिता दिनेश जैन टेक्सटाइल व्यवसायी हैं। मां संगीता जैन गृहिणी हैं।

दिव्यम ने कड़ी मेहनत कर पाई सफलता

सीए इंटर में ऑल इंडिया 24वीं रैंक एवं भीलवाड़ा जिला टॉपर बने आरके कॉलोनी निवासी दिव्यम भंडारी मानते है कि कड़ी मेहनत से ही यह सफलता मिली है। दिव्यम के पिता सत्यनारायण भंडारी व्यवसायी एवं माता अलका भंडारी गृहिणी है। एलटूसी के जूनियर कॉलेज से कक्षा 12 तक अध्ययन करने वाले दिव्यम ने सफलता का श्रेय परिजनों को देते है।

श्रेया जिला टॉपर बनी

सीए फाउंडेशन में जिला टॉपर बनी संजय कॉलोनी निवासी श्रेया सोमानी को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिली। जूनियर कॉलेज में कक्षा 12 में 99 प्रतिशत अंक पाने वाली श्रेया सीए बनने का सपना पूरा करना चाहती है। सफलता का श्रेय पिता शंकरलाल सोमानी व गृहिणी माता सुधा सोमानी को देती है।

निशिथ सीए इंटर में भीलवाड़ा जिले में दूसरा स्थान

सीए इंटर में 439 अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले निशिथ जैन का सपना सीए बनकर राष्ट्र सेवा करने का है। एलएनटी रोड निवासी निशिथ के पिता राकेश जैन व्यवसायी एवं माता मीना जैन गृहिणी है। बड़ी बहन सीए शैरल जैन से मिले मार्गदर्शन की भूमिका अहम रही।

किंजिल का सीए फाउंडेशन में दूसरे स्थान पर

सीए फाउंडेशन में 315 अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान पाने वाली शास्त्रीनगर निवासी किंजल सोमानी का कहना है कि उसकी कड़ी मेहनत से यह बेहतर परिणाम आया है। कक्षा 12 में 97 प्रतिशत अंक पाने वाली किंजल के पिता विकास सोमानी व्यवसायी एवं माता सरिता सोमानी गृहिणी है।

इशिता का सीए फाउंडेशन में दूसरे स्थान पर

सीए फाउंडेशन में 315 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान पाने वाली काशीपुरी निवासी इशिता जैन मानती है कि उसे उम्मीद से बेहतर परिणाम मिले है। इशिता के पिता दीपक व्यवसायी एवं माता शालिनी गृहिणी है।

कुश का लक्ष्य सीए बनना

सीए फाउंडेशन में 312 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान पाने वाले विजयसिंह पथिकनगर निवासी कुश मंडोवरा सीए बनने का लक्ष्य लेकर निरंतर कड़ी मेहनत कर रहा है। कुश के पिता सुनील मंडोवरा एडवोकेट एवं माता कुसुम गृहिणी है। सीए फाउंडेशन के लिए अध्ययन करने वाले आसींद निवासी चिन्मय जैन ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। उनके पिता सतीश चौरड़िया व्यवसायी एवं माता सुनीता जैन गृहिणी है।

छात्रों को किया सम्मानित

एलटूसी-एनपीए के डायरेक्टर प्रदीप लाठी एवं सुनीत नैनावटी सहित फैकल्टी मेम्बर्स ने टॉपर्स छात्रों को बधाई देने के साथ सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सीए फाउंडेशन एवं सीए इंटर का संस्थान के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अखिल भारतीय स्तर पर घोषित परिणाम की तुलना में बेहतर रहा है। इंटर टॉपर्स रहे छात्रों ने सफलता का श्रेय परिजनों के साथ एलटूसी-एनपीए के प्रदीप लाठी, सुनीत नैनावटी, दलजीत, रितिक, सुदीप सहित बेस्ट फैकल्टी टीम को दिया। फाउंडेशन टॉपर सफलता का श्रेय विकास, एमडी बाहेती, शिव,राजेश आदि टीम को देते है।