
Bhilwara News: जिले के पारोली क्षेत्र में स्थित कांटी गांव में शुक्रवार दोपहर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बनास नदी में नहाने उतरे दो जनें तेज प्रवाह में बह गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात तक दोनों की तलाश की। अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।
पुलिस के अनुसार, कांटी गांव में कृषि कार्य के दौरान खेत पर जहरीले जीव के काटने से रामसुंआ लोधा (55) की मौत हो गई थी। दोपहर रामसुंआ के अंतिम संस्कार के बाद गणेश मंदिर के समीप बनास नदी में लोग नहा रहे थे। इस दौरान बाबूलाल लोधा (31) व सीताराम लोधा (48) नदी का प्रवाह तेज होने से बह गए।
घटना से वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नदी में दोनों की तलाश की, लेकिन पांच घंटे बाद भी दोनों का सुराग नहीं मिला। मांडलगढ़ से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। अंधेरा होने से सर्च ऑपरेशन रोक दिया। ग्रामीणों ने दोनों के गहराई में फंसे होने की आशंका जताई है।
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीबन एक घंटे बनास नदी में सर्च आपरेशन किया। अंधेरा होने की वजह से रात को आठ बजे सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया। शनिवार सुबह फिर से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
Updated on:
23 Oct 2024 02:45 pm
Published on:
21 Sept 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
