9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अजमेर पुलिया के नीचे से हटेगी सब्जी मंडी

bhilwara ki ajmer puliya भीलवाड़ा शहर में अजमेर पुलिया के नीचे खुली सब्जी मंडी फिर रिजर्व पुलिस लाइन के समीप शिफ्ट की जाएगी। इतना ही नहीं शहर के प्रमुख मार्ग, कॉलोनियों व नॉन पार्किंग जोन में मनमजी से गाड़ी पार्क करने वालों की भी खैर नहीं होगी।

2 min read
Google source verification
अजमेर पुलिया के नीचे से हटेगी सब्जी मंडी

अजमेर पुलिया के नीचे से हटेगी सब्जी मंडी

भीलवाड़ा शहर में अजमेर पुलिया के नीचे खुली सब्जी मंडी फिर रिजर्व पुलिस लाइन के समीप शिफ्ट की जाएगी। इतना ही नहीं शहर के प्रमुख मार्ग, कॉलोनियों व नॉन पार्किंग जोन में मनमजी से गाड़ी पार्क करने वालों की भी खैर नहीं होगी।

भीलवाड़ा में मनमर्जी से नहीं हो सकेंगी पार्किग
शहर के भीतरी क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन होगा और इसकी जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी। भीलवाड़ा में बैनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग आदि से शहर के सौंदर्य को बिगाड़ने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। भीड़भाड़ एवं अहम स्थानों से अनाधिकृत केबिन हटाई जाएगी।भीलवाड़ा में बैनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग आदि से शहर के सौंदर्य को बिगाड़ने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

सिटी डवलपमेंट कमेटी की बैठक
शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए बुधवार को नगर विकास न्यास सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सिटी डवलपमेंट कमेटी की बैठक में विभिन्न अहम निर्णय लिए गए। दो घंटे की बैठक में मानसरोवर झील, नेहरू तलाई एवं गांधीसागर के विकास के लिए डीपीआर बनवाने व सौन्दर्यीकरण पर चर्चा हुई।

प्रमुख कार्यों पर चर्चा
शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रमुख चौराहों की सफाई, फ्लोरिंग, रेलिंग, लाइटिंग रंग-रोगन आदि कार्य कराए जाएंगे। प्रमुख मार्गों एवं सड़कों के किनारे एवं डिवाइडर पर झाडि़यों की कटिंग एवं सफाई होगी। मुख्य चौराहों एवं बाजारों में डस्टबिन लगेंगे। गुमटियों की मरम्मत, रंग रोगन एवं लाइटिंग कार्य होंगे।

ये निर्णय भी लिए
- मानसरोवर झील, नेहरू तलाई एवं गांधी सागर तालाब की नई डीपीआर बनेगी।
- प्रमुख प्रवेश मार्गों पर स्थित प्रवेश द्वारों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य।
- बारिश के समय रोडवेज बस स्टैंड और देवरिया बालाजी के बीच जलभराव की वजह जानेंगे।
- प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर की मरम्मत व रंगरोगन करवाने।
- स्वामी विवेकानंद तरणताल पर मरम्मत, लाइट लगवाना।
- एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थान होंगे चिन्हित।
- सुखाडिया स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनाने।
- बच्चों के लिए बॉक्सिंग रिंग खरीदेंगे।
- शहर में नए नवीन प्रवेश द्वार बनवाने ।
- स्मृति वन में बनेगा नया टॉय ट्रैक ।
- नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग कर कटेगा चालान ।
- शहर के भीतरी क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन।
- संजय कॉलोनी क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था की होगी समीक्षा।

ये रहे मौजूद
बैठक में यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना व नगर परिषद आयुक्त हेमाराम ने सिटी डवलपमेंट की कार्यवाही तथा रिपोर्ट्स से अवगत कराया । सभापति राकेश पाठक ने विभिन्न सुझाव दिए। एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, मोहम्मद ताहिर, एसपी संचेती, योगेश माथुर, पीआर मीणा, नरेंद्र चौधरी, रितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।