भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट

मंडी में गेहूं के भावों में गिरावट आई है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2023
भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी में शनिवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2190 से 2325, मक्का 2000 से 2700, चना 4400 से 4750, जौ 1650 से 1750, सरसों 4500 से 4900 रुपए, मूंग 7000 से 7500 रुपए अजवाइन 16500 से 20000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मंडी में गेहूं के भावों में गिरावट आई है।

भीलवाड़ा सर्राफा- शनिवार को चांदी में 750 रुपए प्रति किलोग्राम व सोने में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। चांदी प्रति किलो - 73200, टंच -73250, सोना 10 ग्राम-60100 जेवराती-56500, रवा- 60050 कलदार- 810 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा- चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 150 से 155, मूंग दाल 110, उड़द दाल 115, चना दाल 65, मसूर दाल 85, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 115से 120, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 से 195 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 700 से 750, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 270 से 310, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना 70, पोहा 52, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 120 से 200, मिर्च 300 से 400 रुपए प्रतिकिलो के भाव रहे।

Published on:
15 Jul 2023 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर