
Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में मावा बनाने की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी हंसपाल सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस बताया कि धनराज कुमावत की मावा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुए धमाके में नारायणपुरा निवासी महादेव गुर्जर और राधेश्याम गुर्जर की मौके पर मौत हो गई। हादसा किस वजह से हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। फैक्ट्री में और भी मजदूर काम करते हैं, लेकिन दीपावली के कारण वे छुट्टी पर थे। बॉयलर फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि फैक्ट्री की छत ध्वस्त हो गई है।
वहीं दोनों के शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बॉयलर फटने से तेज आवाज से मौके पर अफरा- तफरी भी मच गई। अभी तक बताया जा रहा है कि मावे की बॉयलर की भट्ठी अधिक गर्म होकर फट गई। फैक्ट्री में कुल 4 से 5 कड़ाही लगी है। इनमें मावा बनाया जाता है।
Updated on:
02 Nov 2024 03:24 pm
Published on:
02 Nov 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
