
Be careful! Cyber fraud can happen in the name of new PAN card, be cautious
Bhilwara news : केन्द्र सरकार ने नए पैन कार्ड 2.0 की घोषणा की है। इसमें पुराने पैन कार्ड को नए डिजिटल पैन कार्ड से अपग्रेड किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी रोकने के उद्देश्य से शुरू किया है। इसके नाम पर साइबर अपराधी लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। नया कार्ड डिजिटल पैन कार्ड है। इसमें क्यूआर कोड के माध्यम से अतिरिक्त सुरक्षा और जानकारी जोड़ी जाएगी। यह फिजिकल कार्ड की जगह डिजिटल रूप में उपलब्ध होगा। पुराने पैन कार्ड का उपयोग करके बढ़ती धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसे लाया गया है।
इस तरह से कर सकते ठगी
साइबर अपराधी इस नए कार्ड के नाम पर भी ठगी करने लगे हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठग व्हाट्सएप या एसएमएस पर मैसेज भेजकर कह सकते है कि आपका पैन कार्ड अपग्रेड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
फर्जी कॉल: इनकम टैक्स अधिकारी या बैंक प्रतिनिधि बनकर कॉल कर सकते हैं। यह कह सकते है कि पुराने पैन कार्ड बंद हो गए हैं।
संवेदनशील जानकारी मांगना: नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पैन नंबर जैसी जानकारी मांग सकते हैं।
फर्जी भुगतान: पैन 2.0 बनाने के लिए शुल्क या फीस की मांग कर सकते हैं।
फर्जी ऐप डाउनलोड लिंक: व्हाट्सएप, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से आपको पैन 2.0 का फर्जी APK डाउनलोड लिंक भेज सकते है। संदेश में लिखा हो सकता है कि पैन 2.0 अपडेट करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करें। जैसे ही आप फर्जी ऐप इंस्टॉल करेंगे यह आपके फोन में मैलवेयर (वायरस) इंस्टॉल कर देगा। यह मैलवेयर आपकी संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक लॉगिन, पासवर्ड, और अन्य डेटा चोरी कर लेगा। यह ऐप असली पैन 2.0 पोर्टल जैसा दिखने वाला नकली इंटरफेस दिखाता है। आपसे पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि मांगी जा सकती है। यह ऐप आपके फोन का एक्सेस ले सकता है। आपके डिवाइस से पैसे निकालने के लिए ओटीपी और एसएमएस पढ़ सकता है।
धोखाधड़ी के शिकार न बनें
किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें: सरकार ने पैन 2.0 डाउनलोड करने या अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी नहीं की है। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर आ सकता है या व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है।
पैन कार्ड की जानकारी साझा न करें: सरकार के पास पहले से आपकी सभी जानकारी मौजूद है। किसी भी फोन कॉल या मैसेज पर आधार कार्ड, पैन नंबर या बैंक खाता की जानकारी न दें।
फर्जी कॉल्स से बचें: कोई भी सरकारी अधिकारी फोन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी या पैन कार्ड अपग्रेड करने की मांग नहीं करेगा। ऐसे कॉल से बचे। नया अपडेटेड पैन कार्ड सरकार सीधे आपके पते पर भेजेगी।
Updated on:
11 Dec 2024 11:15 am
Published on:
11 Dec 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
