30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : कपड़े का हब है भीलवाड़ा, यहां बनेगा टेक्सटाइल पार्क

कपड़े का हब है भीलवाड़ा, यहां बनेगा टेक्सटाइल पार्क

2 min read
Google source verification
Bhilwara is a hub of clothes, a textile park will be built here

Bhilwara is a hub of clothes, a textile park will be built here

Bhilwara news : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल एक विकसित राजस्थान बनाना चाहते हैं। राजस्थान देश का नहीं पूरे विश्व का एक ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा। भीलवाड़ा एक टेक्सटाइल हब है। सरकार ने टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की है। उस पर काम चल रहा है। भूमि आवंटन का काम भी हो चुका है। हुरड़ा में बड़ा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। इसमें इंडस्ट्रीज विशेष कर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग होंगे। पिछली सरकार में नेगेटिव वातावरण था, लेकिन अब इंडस्ट्री के लिए अच्छा वातावरण बन रहा है। राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट होने वाला है। उद्योगपति ज्यादा से ज्यादा राजस्थान आए। छोटे से छोटा उद्योग लगाए इसका प्रयास कर रहे है। उप मुख्यमंत्री शनिवार को लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में दिया ने कहा कि मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं ताकि राइजिंग राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए।

लघु भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांति लाल बालर ने विद्युत बिल में अलग-अलग चार्ज हटाकर एक रेट करने, लैंड बैंक बनाने, माइनिंग टीपी हटाने की मांग रखी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को उद्योगों के द्वारा समृद्ध बनाने का है। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, उद्यमी तिलोक चंद छाबड़ा, सम्मेलन प्रभारी रविंद्र जाजू ने स्कूल ड्रेस की जारी निविदा का मामला उठाया।

भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा ने भी संबोधित किया। प्रदेश के 160 औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संचालन पल्लवी लड्ढा व सुमित जागेटिया ने किया। पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, पंकज ओस्तवाल, राजकुमार मेलाना, संजीव चिरानिया, महेश हुरकट, कमलेश जैन, रामप्रकाश काबरा, अजय मुंदड़ा, रामकिशोर काबरा, केके जिंदल, अभिषेक जैन, अभिषेक शर्मा, रवि कालरा तथा महिला इकाई के सदस्य मौजूद थे।

उद्योगपति बताएं सरकार कैसे काम करें:राठौड़

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि राजस्थान में कहीं भी उद्योग लगाए सरकार सस्ती जमीन देगी। उद्योगों को खुद श्रमिकों को प्रशिक्षण देना चाहिए। ऐसा करने में सरकार उद्योगों की मदद करेंगे। उद्यमी चाहे तो सरकार को सुझाव दे सकते हैं कि कैसे काम करना चाहिए। सरकार ने तय किया है कि 5 साल में 15 लाख करोड़ की हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाकर अगले 4 साल में 30 लाख करोड़ तक ले जाएंगे। दिसंबर में होने वाले समिट को लेकर राजस्थान ही नहीं विदेशों मे रह रहे राजस्थानियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बिना अनुमति के चल रहे उद्योगों पर होगी कार्रवाई: शर्मा

वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिना अनुमति के चल रहे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के उद्योग दूषित पानी छोड़ने के साथ खेती की जमीन को खराब कर रहे है। वही अनुमति के साथ चलने वाले उद्योगों को भी नियमों से चलना होगा। पहले उन्हें सुधरने का मौका दिया जाएगा। सरकार हर उद्योग के साथ समान व्यवहार करना चाहती है। इसके लिए नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है।

उद्यमियों को एक छत के नीचे सभी सुविधा मिलेगी-विश्नोई

उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने पिछली कांग्रेस सरकार की नीतियों को गलत ठहराते कहा कि आज राजस्थान प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल होना चाहिए था, वह पिछड़ गया है। राजस्थान सरकार उद्योगों को सभी सुविधा मिले इसके लिए एक ही छत के नीचे अधिकारियों को बैठाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Story Loader