
Class teachers will take attendance of students from their mobile phones
Bhilwara news : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी अब स्टूडेंट्स की ऑनलाइन हाजरी होगी। फिलहाल इस योजना को महात्मा गांधी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। योजना सफल होने पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा। भीलवाड़ा जिले में कुल 14 स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए नई मोबाईल एंड्रोइड ऐप को एनआईसी ने तैयार किया है। इस एप से क्लास टीचर स्वयं की स्टाफ आईडी से अपनी कक्षा के छात्रों की उपस्थिति का विवरण दे सकेंगे। इससे छात्र की डेट वाइज उपस्थिति का अंकन होगा। बाद में ये डेटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा।
पहले यहां शुरू होगी योजना
पहले चरण में इस ऐप को विभाग के सभी 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा 205 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट में लागू किया जाना है। इसके लिए टीचर्स की जिम्मेदारी तय की गई है।
संस्था प्रधान के दायित्व
स्वयं तथा समस्त स्टाफ के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड व इंस्टॉल करवाया गया है। यह सुनिश्चित करना कि प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति ऐप पर अनिवार्यतः दर्ज करवाना। प्रत्येक क्लास टीचर की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित करना। कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के छात्र की उपस्थिति दर्ज करना। क्लास टीचर की ओर से दर्ज उपस्थिति एवं पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना। विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका व ऐप पर प्रविष्ट उपस्थिति की समानता की मॉनिटरिंग करना।
क्लास टीचर के दायित्व
यह सुनिश्चित करना कि कक्षा के समस्त विद्यार्थी एप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित हों यदि कोई छात्र ऐप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित न हो तो उसका प्रपत्र 9 पूर्ण करना होगा। कक्षा के सभी विद्यार्थियों के ऐप पर प्रदर्शित होने पर प्रथम कालांश में उनकी उपस्थिति दर्ज करना होगा।
शाला दर्पण प्रभारी के दायित्व
जिन विद्यालयों में एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी उन विद्यालयों में पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐप में प्रविष्ट किया गया उपस्थिति संबंधी डेटा तत्काल विद्यालय लॉगिन के उक्त मॉडयूल में प्रदर्शित होगा। द्वितीय कालांश में संस्था प्रधान को उपस्थिति न भरने वालों की सूचना उपलब्ध करवाना होगा।
फर्जी उपिस्थित पर लगेगा अकुंश
ऑनलाइन से हाजरी भरने से फर्जी उपस्थिति पर अकुंश लगेगा। यह योजना 12 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा 2 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी स्कूल व थड़ोदा बिजौलियां में लागू की जा रही है।
रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा
Published on:
27 Feb 2025 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
