Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : शीतला सप्तमी: सुबह शीतला माता का पूजन, फिर रंगों की धमाल

- बाजार से गली-मोहल्ले तक उड़ती रही गुलाल-अबीर, छाया रहा सब जगह उल्लास - डीजे की धुन और ढोल की थाप पर चला नृत्य, मस्तानों की टोलियां करती होली का शोरगुल - सूचना केंद्र पर खेली कपड़ा फाड़ होली, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

2 min read
Google source verification
Sheetla Saptami: Worship of Sheetla Mata in the morning, then a blast of colors

Sheetla Saptami: Worship of Sheetla Mata in the morning, then a blast of colors

Bhilwara news : शीतला सप्तमी पर शहर समेत जिले में शुक्रवार को रंगों की धमाल मची रही। शहर में बच्चों से लेकर बड़ों ने जमकर होली खेली। हर तरफ उल्लास का माहौल रहा। महिलाओं ने सुबह शीतला माता की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। फिर रंग खेलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। शीतला सप्तमी को देखते हुए पुलिस के पुख्ता प्रबंध रहे। एसपी धर्मेद्र सिंह यादव, एएसपी पारस जैन समेत थानाप्रभारी गश्त पर रहे। कुछ जगह पर बैरिकेडिंग करवाई गई थी। शहर में ड्रोन से भी नजर रखी गई।

शहर के बाजार से लेकर गली-मोहल्ले रंगों से सरोबार रहे। युवा व बच्चों की टोलियां एक-दूसरे को रंग लगाने निकल पड़ी। पानी की बौछारों एवं डीजे की धूम रही। दिनभर लोग रंगों की मस्ती में डूबे रहे। गुरुवार आधी रात से शीतला माता का पूजन शुरू हो गया। अलसुबह महिलाएं पूजन करने पहुंची। माताजी के स्थानकों और पीपल पर आटे के दीपक में तेल भर प्रज्ज्वलित किया। माता को एक दिन पूर्व बने ठंडे पकवानों का भोग लगाया। घरों पर सुबह के समय सभी ने ठंडे पकवान खाए। उसके बाद होली खेलने का दौर शुरू हो गया। इस बार तीन हजार क्विंटल से ज्यादा गुलाल उड़ाई गई। कई परिवार तो समूह में साथियों के साथ होली खेलने निकल पड़े। घरों पर रंग खेलने आए लोगों की पापड़, खट्टा-मीठा ओलिया और मिठाई से मनुहार की।

सूचना केंद्र से निकलने वालों के फाड़े कपड़े

सूचना केंद्र चौराहे पर इस बार डीजे तो नहीं लगाया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने यहां पर जमकर होली खेली। युवाओं ने बाइक व स्कूटी से निकलने वाले युवकों के कपड़े फाड़ दिए। इसके चलते कई बार युवा नीचे गिरते-गिरते बचे।

पुलिस बनी रही मूक दर्शक...

युवाओं की टोली ने एक बार तो एक युवक के पीछे बैठी युवती तक के कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। जब वह चिल्लाई तो युवाओं ने उसे छोड़ दिया। इसका वहां खड़े मीडियाकर्मियों ने विरोध किया। सूचना केंद्र पर खड़े पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। एक बार पुलिस ने युवाओं को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इसके चलते सूचना केंद्र के बाहर रंग बेचने वाले का रंग तक बिखर गया। चौराहे पर फटे कपड़ों के ढेर लगे थे।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में खेली होली

एलएनटी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में शीतला सप्तमी के मौके पर रंगोत्सव मनाया। मंदिर ट्रस्टी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही भक्तों का आने का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर एक बजे तक चला। भगवान के संग फूलों व गुलाल-अबीर के साथ होली खेली। भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।

कांग्रेस व भाजपा ने खेली होली

कांग्रेस कार्यालय में भी जमकर होली खेली गई। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शीतला सप्तमी पर बधाई दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली।