शहर में विभिन्न इलाकों में रोड लाइटें बंद होने की रोजाना करीब दो दर्जन शिकायतें आ रही है। रोड लाइटों के रखरखाव के लिए ठेका कम्पनी का टोलफ्री नम्बर काफी समय से बंद है, ऐसे में नगर परिषद में कार्यालय में लोग शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। समय पर शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के कारण नगर परिषद ने वर्ष 2018 से अब तक का करीब 20 करोड़ का भुगतान ठेका कम्पनी का रोक रखा है।
शहर में किसी जगह यदि रोड लाइट बंद है या दिन में जल रही हैए तो इसकी शिकायत टोल फ्र ी नंबर 18001803580 पर की जा सकती है। शिकायत दर्ज होने के बाद 48 घंटे में उसका निस्तारण जरूरी है। पूरे प्रदेश में नगरीय निकायों में रोड लाइट के रखरखाव का ठेका एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड [ईईएसएल] को मिला हुआ है। भीलवाड़ा में भी यह कंपनी काम देख रही है, लेकिन पिछले लम्बे समय से कंपनी का टोल फ्री नम्बर बंद है। शिकायतों के बावजूद नगर परिषद कंपनी पर पेनल्टी नहीं लगा रही है।
सात साल के लिए हुआ था करार
प्रदेश में रोड लाइटों के पोल पर एलईडी लाइट लगाने और उनके रखरखाव के लिए सरकार ने ईईएसएल से सात साल का करार हुआ है। इसके लिए स्वायत्तशासन विभाग ने प्रदेश के सभी निकायों में एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए थे। साल 2016 में हुए करार के तहत भीलवाड़ा शहर के अंदर 31 हजार 917 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया। इसके रखरखाव पर परिषद को हर माह 45 लाख रुपए देने पड़ रहे है। लेकिन समय पर काम नहीं होने से परिषद ने कम्पनी का वर्ष 2018 से करीब 20 करोड़ का भुगतान रोक रखा है।
स्वायत्तशासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों में एलईडी लाइटों के सुधार के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है। इस नम्बर पर शिकायत के पंजीकरण में शिकायतकर्ता का नामए, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वार्ड नंबर व स्थान का नाम, पोल नंबर व लैंड मार्क की आवश्यकता होगी। ……..
पांच तरह की लगी लाइटें
शहर में सड़कों पर पांच तरह की अलग-अलग वॉट की एलईडी लाइटें लगी हुई है। इनमें 20, 45, 72, 120 तथा 200 वॉट की लाइटें शामिल है।
…….
नगर परिषद में आ रहे फोन
ईईएसएल कम्पनी के टोल फ्री नम्बर लम्बे समय से बन्द पड़े है। ऐसे में रोड लाइट खराब होने पर लोगों को नगर परिषद में फ ोन करना पड़ता है। समय पर काम पूरा नहीं हो रहा है। अधिकांश पार्षद रोड लाइटें बन्द रहने से परेशान है। परिषद ने अपने खर्च से कई जगह एलईडी लाइटें लगाई है।- राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद
20 करोड़ का भुगतान बाकी
कम्पनी समय पर काम कर रही है। उसके बाद भी नगर परिषद में 20 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया चल रहा है, बार-बार तकाजे के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा हैं। फि र भी कम्पनी पिछले चार साल से काम कर रही है।- राहुल वर्मा, प्रतिनिधि ईईएसएल कम्पनी