Bhilwara News: पारोली (भीलवाड़ा): पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत रोपा में शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर में आए एक युवक ने अतिक्रमण हटाने का आवेदन उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को सौंपकर जहर खा लिया। इससे शिविर में हड़कंप मच गया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बता दें कि जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि सुबह दस बजे शिविर विधिवत रूप से सुचारू चल रहा था। दोपहर दो बजे शिविर में रोपा हाल तलोद, बूंदी निवासी नित्यानंद सनाढ़य एक हाथ में आवेदन पत्र तो दूसरे में जहर की पुड़िया लेकर आया। आवदेन थमाते ही जहर खा लिया।
आवेदन पत्र में अक्रिमण हटाने के बारे में जिक्र किया गया था। तत्काल नित्यानंद को पंडेर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रेफर कर दिया। यहां उसने शाम को दम तोड़ दिया। एसडीएम मीणा ने बताया कि नित्यानंद का लिखा चार पेज का सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसमें उसने 5 मार्च को अंतरजातीय विवाह करने की बात लिखी।
उसकी पुश्तैनी जमीन रोपा में है। वहां जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक तथा तहसीलदार के यहां भी परिवाद दर्ज करवाया था, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। पंचायत प्रशासक सत्यनारायण धाकड़ ने बताया कि पहले युवक ने गांव में तथा पंचायत प्रशासन को भी किसी परेशानी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी।
मामले को लेकर पारोली थाना प्रभारी प्रभातीलाल मीणा ने बताया कि रोपा शिविर में युवक के जहर खाने की सूचना मिली है। इस बारे में अभी तक किसी ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है। युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। हाल ही उसने 5 मार्च को प्रेम विवाह किया था। घटना के बारे में उसकी माता तथा बहन को अवगत कराया गया। एमजीएच मोर्चरी में शव रखा और परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया।
Updated on:
05 Jul 2025 12:55 pm
Published on:
05 Jul 2025 11:09 am