7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार

तीस लाख की आबादी के भीलवाड़ा जिले के टूट कर दो जिलों में विभक्त होने के बाद भी भीलवाड़ा जिला आबादी के मामले में किसी अन्य जिलों से कम नहीं है।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार

भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार

भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार

तीस लाख की आबादी के भीलवाड़ा जिले के टूट कर दो जिलों में विभक्त होने के बाद भी भीलवाड़ा जिला आबादी के मामले में किसी अन्य जिलों से कम नहीं है। जिले की अनुमानित आबादी अभी 21 लाख से अ धिक है, जबकि नवगठित जिले शाहपुरा की आबादी अभी अनुमानित साढ़े आठ लाख है। शाहपुरा जिले के अ िस्त्व में आए सात माह हो गए, लेकिन अभी भी कोटड़ी व जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र के कुछेक गांवों की पंचायत राज की सीमाओं को लेकर असमंजस ही है।


दोनों जिलों की सीमाएं तय
प्रदेश में गत वर्ष 19 नए जिलों के साथ शाहपुरा जिला भी भीलवाड़ा से अलग हो कर अ िस्त्व में आ गया था, प्रशासनिक एवं राजस्व एवं भौगोलिक लिहाजे से दोनों जिलों की सीमाएं तय हो चुकी है। जिला सां ख्यिकी विभाग दोनों ही जिलों की नई तस्वीरें सामने लाने की को शिश में जुड़ा हुआ है। जून के अंत तक दोनों जिलों की समस्त जानकारी मय नक्शे के साथ सार्वजनिक हो जाएगी।


नया कलैंडर जून तक
जिला सां ख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सोनल राज कोठारी ने बताया कि दोनों जिलों के नए कैलेण्डर में भौगोलिक, प्रशासनिक, राजस्व, पर्यटन, धार्मिक,नदी, तालाब, पुरा सम्पदा के साथ उपखंड, तहसील, पंचायत समिति मुख्यालयों की जानकारी का समावेश रहेगा। नए जिलों की घोषणा से जिला तीन हिस्सों में विभक्त हुआ है। शाहपुरा समूचा नया जिला बना है तो बदनोर उपखंड मुख्यालय भीलवाड़ा से पृथक हो कर ब्यावर जिले का हिस्सा बना है। उपखंड क्षेत्र की कुल आबादी अभी अस्सी हजार है।

कुछ गांवों को लेकर असमंजस
कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतें राजस्व के नजरिए से भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में दर्जं है, लेकिन पंचायत राज की दृ ष्टि से अभी भी जिले की िस्थति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ऐसा ही कुछ जहाजपुर पंचायत समिति के कुछ गांवों के साथ है। दोनों ही जिलों के कलक्टर के साथ ही पंचायत समिति के संबं धित अ धिकारियों ने इस संदर्भ में राज्य सरकार से मार्ग दर्शन मांग रखा है।

...................................................
एक नजर प्रशासनिक ढांचे पर
मुख्यालय भीलवाड़ा शाहपुरा
उपखंड 10 05
तहसील 12 06
भूअ भिनि 77 36
पटवार मंडल 298 154
राजस्व ग्राम 1289 657
अनुमानित आबादी 21,00,845 08,33,710