scriptभीलवाड़ा का सुखाडि़या स्टेडियम बड़े मैचों को तैयार | Bhilwara's Sukhadia Stadium | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा का सुखाडि़या स्टेडियम बड़े मैचों को तैयार

Bhilwara Sukhadia Stadiumभीलवाड़ा में चित्तौड़रोड पर सुखाडि़या स्टेडियम (सुखाडि़या स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) अब बडे मैचों के लिए तैयार है। यहां की हरी भरी क्रिकेट पिच अब राष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अनुरूप हो चुकी है।

भीलवाड़ाNov 24, 2023 / 12:04 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा का सुखाडि़या स्टेडियम

भीलवाड़ा का सुखाडि़या स्टेडियम

भीलवाड़ा में चित्तौड़रोड पर सुखाडि़या स्टेडियम (सुखाडि़या स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) अब बडे मैचों के लिए तैयार है। यहां की हरी भरी क्रिकेट पिच अब राष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अनुरूप हो चुकी है। स्टेडियम में मैदान को हराभरा करने के साथ ही क्रिकेट पिच को बनाने में दो साल लगे है। गत दो माह में यहां विकेट तैयार करने एवं आउट फील्ड बनाने के कार्य को तेजी मिली है।
तीन विकेट एवं दस हजार की क्षमता
स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता दस हजार है। यहां तीन विकेट यहां बनाए है। स्टेडियम की क्रिकेट पिच व आउट फील्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप बनाई है। यहां पूरे मैदान में अब नई हरी घास है। घास नहीं सूखे, इसलिए यहां मूविंग स्प्रिंग सिस्टम से छिडकाव हो रहा है। यहां अब दर्शक दीघाZ व दो पैवेलियन की काया पलट कार्य बाकी है।
ठेकेदार को थमाया नोटिस
नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता रविश श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेडियम का पूरा मैदान हरा भरा हो कर तैयार है। यहां फिनिशिंग कार्य, लाइटिंग, रंगरोगन व दोनों पैवेलियन, दर्शक दीघाZ का काम भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्य के प्रति लापरवाही व देरी पर ठेकेदार को नोटिस दिए है।
बड़ी प्रतियोगिताओं का इंतजार
डीसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरमानी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए), जिला क्रिकेट संघ (डीसीए), जिला खेल प्रा धिकरण एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से स्टेडियम में काफी बदलाव हुआ है। यहां अब आरसीए के निर्देश पर बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेगी। राजस्थान क्रिकेट प्रीमियर लीग (आरपीएल) के मुकाबले भी यहां संभव है।

Hindi News/ Bhilwara / भीलवाड़ा का सुखाडि़या स्टेडियम बड़े मैचों को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो