Bhilwara UIT will transform villages भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की पेराफेरी के गांवों के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र में अटके विकास कार्यों, सड़कों की गुणवत्ता व ग्रामों में पट्टे जारी नहीं होने को लेकर सवाल उठाए। कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर आशीष मोदी व नगर विकास न्यास सचिव अजय आर्य की मौजूदगी में न्यास के पेराफेरी के गांवों के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने गांवों के न्यास पेराफेरी में होने के बावजूद न्यास का बजट समान रूप से सब के लिए मिलने व सार्वजनिक कार्यो के अटके होने पर नाराजगी जताई। राजस्व मंत्री व कलक्टर ने सरपंचों को आश्वस्त किया कि न्यास पेराफेरी के प्रत्येक गांव का विकास होगा और पट्टे जारी किए जाने की समान नीति बनेगी।
बैठक में पेराफेरी गांवों के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों व प्रतिनिधियों ने बताया कि हाईवे समीप होने एवं नई पंचायतों के गठन से गांवों की बाहरी जमीन बेशकीमती हो गई है। पुराने स्टॉम्प व फर्जी दस्तावेजों से पंचायत की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास प्रभावशाली कर रहे है। कृषि भूमियों पर पंचायत की स्वीकृति के बिना बस्तियां बसाई जा रही है। नया समेलिया में जमीनों का पुराना राजस्व रिकार्ड नहीं होने से उभरे हालात सामने आए। कईयों ने गांवों में बनी सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, सार्वजनिक निर्माण कार्य समय पर नहीं होने की शिकायत भी जनप्रतिनिधियों ने की।
जनप्रतिनिधियों ने उठाए मुद्दे
जनप्रतिनिधियों ने मांडल क्षेत्र की भांति गांवों में विकास कार्य करवाने, भूमिगत बिजली केबल बिछाने, नया समेलिया रेलवे अंडर पास को दुर्घटना रहित जोन बनाने, बिलानाम भूमि से कब्जे हटानेप्रत्येक गांव में महिला स्नानघर बनाने, सीसी रोड सुधारने, रिंग रोड के आसपास का सौंदर्यीकरण किए जाने तथा प्रत्येक गांव का मास्टर प्लान सुनियोजित तरीके से बनाने के मुद्दे उठाए। Bhilwara UIT will transform villages
गुणवत्ता की जांच एजेंसी करें
राजस्व मंत्री जाट ने शहर में नाथ समाज के मोक्षधाम के लिए आवंटित भूमि को नीलामी में दोबारा आवंटित करने का मामला उठाया, कलक्टर ने इस पर फीड बेक लिया। जाट ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच अन्य विभागों की तकनीकी टीम से कराने का सुझाव दिया और उन्होंने कहा कि गांवों में सार्वजनिक कार्य वरीयता के अनुसार जल्द कराए जाए। जाट ने शहरी नगरीय क्षेत्र के पेराफेरी ग्रामों में पट्टे से वंचित आमजन को पट्टे जारी करने के लिए समिति गठित करने की भी बात कही। जाट ने न्यास में लापरवाह अभियंताओं की खिंचाई की तो कुछेक की तारीफ भी की। जाट ने न्यास की विभिन्न निर्माण एजेंसी के बकाया भुगतान जल्द करवाने की बात कही। Bhilwara UIT will transform villages
विकास की बनेगी रूपरेखा
कलक्टर मोदी ने कहा कि जल्द ही जिले के उपखंड व विकास अधिकारी एवं तहसीलदार की संयुक्त बैठक कर विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे कि शहर में विकास व सौन्दर्यीकरण के कार्यों को पूर्ण किया जा सके ।
महिला सरपंच नहीं आई, रिश्तेदारों ने की पैरवी
न्यास के ५३ पेराफेरी ग्राम पंचायत में 13 में महिला सरपंच है, लेकिन बैठक के दौरान एक भी महिला सरपंच मौजूद नहीं थे, उनके स्थान पर उनकी पति या रिश्तेदार ही ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्या को लेकर पैरवी करते नजर आए Bhilwara UIT will transform villages
न्यास की योजनाओं की समीक्षा
बैठक में न्यास सचिव आर्य ने मास्टर प्लान, जोनल डवलपमेंट प्लान, मेडिसिटी योजना, गांधी वाटिका, जोधड़ास में कोठारी नदी पर निर्माणाधीन हाईलेवल ब्रिज सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। विशेषाधिकारी रजनी माघीवाल ने विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। बैठक में एडीएम राजेश गोयल, उपखंड अधिकारी ओमप्रभा, अधीक्षण अभियंता संजय माथुर, उपनगर नियोजक खेमसिंह, अधिशासी अभियंता रविश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।