27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस समाज के सैंकड़ों लोगों ने अहिल्या बाई की जयंती पर ली यह शपथ, अब नहीं खाएंगे अफीम

महासभा जिलाध्यक्ष नंदलाल गाडरी ने समाज के सैकड़ों लोगों को अफीम का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई

2 min read
Google source verification
Birthday of Ahilya Bai in bhilwara

Birthday of Ahilya Bai in bhilwara

भीलवाड़ा।

अखिल भारतीय गाडरी महासभा ने गाडरी समाज की लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 293वीं जयंती गुरूवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जन जागृति सम्मेलन के रूप में मनाई। महासभा जिलाध्यक्ष नंदलाल गाडरी ने समाज के सैकड़ों लोगों को अफीम का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

READ: भीलवाड़ा के एमजीएच में बनेगा मानसिक रोग वार्ड, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

कार्यक्रम में नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल अतिथि थे।खंडेलवाल ने गाडरी समाज को यूआईटी की ओर से आवंटन छात्रावास के भूखंड की आ रही समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। इससे पहले समाज के युवाओं ने शहर में वाहन रैली निकाली।

READ: राजस्थान में यहां अस्पताल में आग से अफरा तफरी, वार्डों में फैला धुंआ, मरीजों को गोद में उठाकर भागे परिजन

रैली को प्रताप नगर स्कूल खेल मैदान से सुबह 11 बजे महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद गाडरी व जिलाध्यक्ष नंदलाल ने हरी झंडी दिखाई। रैली गंगापुर चौराया, राजेंद्र मार्ग रोड, रेलवे स्टेशन चौराया होते ऑडिटोरियम पहुंची। प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल, युवा अध्यक्ष उदयलाल, मंडल अध्यक्ष राकेश राठी, प्रशांत मेवाड़ा, पार्षद दलीचंद गाडरी सहित कई मंचासीन थे।

चम्बल जल कमेटियों की बैठक
कोटड़ी. चम्बल योजना का पानी गांव तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बैठकें हुई । चम्बल योजना के समन्वयक अधिकारी कानाराम चौधरी ने बताया कि जहाजपुर जोन के कुछ गांवो में कार्य धीमी गति से होने के कारण पुन: सर्वे करवाकर जल कमेटियों की बैठक आयोजित की गई है ।

जावल में सरपंच धापू देवी की अध्यक्षता में गोगास एव जावल गांव की कमेटियां की बैठक हुई ।जिसमें पानी के पॉइंट वह पशु खेलियों की जगह चिन्हित की गई । जावल कमेटी के अध्यक्ष देबीलाल जाट एवं गोगास के अध्यक्ष भारत सिंह ने गांव में लगने वाले पानी के पीएसपी पॉइंट के पूर्व निर्धारित स्थलों के अलावा अतिरिक्त पॉइंट लगाने की मांग रखी । जिसे चम्बल के अधिकारियों ने स्वीकृत करने की बात कही ।


चम्बल योजना के समन्वयक अधिकारी काना राम ने बताया कि रेडवास पंचायत के कानपुरिया व सबलपुरा गांव में सरपंच धीरज सिंह एवं किशनगढ़ पंचायत के दांतड़ा एवं गफेसरा गांव में सरपंच अरविंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में पानी के पॉइंट स्थलों को चिन्हित किया गया ।जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया । इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे ।