27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां अस्पताल में आग से अफरा तफरी, वार्डों में फैला धुंआ, मरीजों को गोद में उठाकर भागे परिजन

जिला अस्पताल में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है...

2 min read
Google source verification
Patients

भीलवाड़ा। जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय के हड्डी वार्ड के बाहर गैलरी में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इससे वार्ड में भर्ती मरिजों व उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।


पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं
जिला अस्पताल में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है। लेकिन फिर भी बार-बार हो रही इन घटनाओं से अस्पताल प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है।

मरीजों व परिजनों में अफरा-तफरी
महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में शुक्रवार सुबह हड्डी वार्ड से सटी गैलरी से गुजर रही बिजली लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग से धुआं फैल गया। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को उनके परिजनों ने गोद में उठाकर वार्ड में ही अन्यत्र शिफ्ट करवा दिया।

अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू
वहीं वार्ड के स्टॉफ ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ही अस्पताल स्टॉफ व मरिजों व परिजनों ने राहत की सांस ली। समय रहते आग बुझा देने से बड़ी घटना घटित होने से बच गई।

कई घंटे तक वार्ड की बिजली गुल
वहीं दूसरी और इस घटना के बाद कई घंटे तक वार्ड की बिजली गुल रही, जिससे मरिजों व परिजनों को गरमी के इस मौसम में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, इलेक्ट्रिशियन ने वार्ड में पहुंच कर लाइन बदलने की कार्रवाई शुरू की।

Read More: घर के बाहर शराब पी रहे बेटे को टोका तो पिता की लोहे के पाइप से पीट-पीट कर दी हत्या, बचाने के लिए लोग आए तब तक हो चुकी थी देर