
Blood tests of pregnant women doing cleaner in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में शुक्रवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। अस्पताल की मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में गर्भवती महिलाओं के रक्त की जांच लैब टेक्नीशियन के बजाय लैब क्लीनर कर रही थी। इस मिनी लैब में शुक्रवार को एक भी टेक्नीशियन नहीं था। बड़ी बात यह है कि जिस महिला लैब क्लीनर से जांच करा रहे थे, वह सरकारी कर्मचारी नहीं है। यह प्लेसमेंट एजेन्सी के तहत कार्यरत है। इससे लम्बे समय से गर्भवती महिलाओं की जांच कराई जा रही है।
कहने को एमसीएच लैब के लिए अलग से प्रभारी है लेकिन वह भी लैब क्लीनर से गर्भवती महिलाओं की जांचेे करा रहा है। हालांकि लैब प्रभारी शोभाराम रेगर ने कहा, मुझे गुरुवार को ही एमसीएच की लैब का प्रभारी बनाया है । मैं कल जाकर देखता हूं कि क्या स्थिति है। पहले कर्मचारियों की डयूटी पूर्व प्रभारी चन्द्रकुमार शर्मा लगा रहे थे। यदि लैब क्लीनर से जांचे कराई जा रही तो यह गलत है। उन्हें इस कार्य से मुक्त किया जाएगा।
दोषियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
लैब क्लीनर या असिस्टेंट से जांच कराना बिल्कुल गलत है। यदि एेसा हुआ है तो मामले की जांच कराकर जिसने भी क्लीनर की जांच करने के लिए डयूटी लगाई है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. एसपी आगीवाल,प्रमुख चिकित्साधिकारी
महिलाओं को उन्नत कृषि की जानकारी
माण्डल. कृषि विभाग की आेर से शुक्रवार को पंचायत समिति क्षेत्र की कबराडिय़ा ग्राम पंचायत में एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुसूचित जनजाति की 46 महिला कृषकों ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी प्रेमप्रकाश सेन कृषि विभागीय अनुदानित योजनाएं, फार्म पोण्ड, पाइप लाइन, फव्वारा व ड्रिप सिस्टम तथा कृषि एवं पौध संरक्षण यंत्रों व कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप सेन ने कृषि उत्पादन के २१ मूलमंत्र तथा जैविक खेती के तहत कम्पोस्ट वर्मी कम्पोस्ट सुपर कम्पोस्ट तथा सामाजिक वानिकी कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में आयोजित ज्ञान टेस्ट के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
Published on:
30 Jun 2018 09:13 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
