30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरिया की धूम के बाद ताशा की नजर हिट फिल्म पर

प्रत्येक व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है।

2 min read
Google source verification
Bollywood budding actress Tasha Hyatt in bhilwara

Bollywood budding actress Tasha Hyatt in bhilwara

भीलवाड़ा ।

प्रत्येक व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है। जरूरत है, उससे पहचान कर निखारने की। यही कारण है कि आज मेरे बचपन के सपनों को पंख लगे है और मैं बॉलीवुड की दुनिया में अपना मुकाम बनाने में जुटी हूं। ये मानना है कि बालीवुड की नवोदित तारिका ताशा हयात का।

READ: खनन पर भिड़े दो गांव, 10 जने घायल, पूर्व थानेदार गिरफ्तार

भीलवाड़ा प्रवास के दौरान पत्रिका कार्यालय आई ताशा ने बताया कि बचपन से ही सिनेमा की दुनिया में छाने की सोच थी, इसी सोच को साकार करने में जुट गई, चुनौतियां बहुत थी, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, मॉडलिंग से शुरुआत की, मेहनत रंग लाई। गाने का शौक था।

READ: अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो अब नहीं बच पाएगा जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

तो गायकी में कदम बढ़ाया, एलबम 'जरिया लोगों को पंसद आया, जरिया की धूम मची तो फिल्म भैय्या जी मिली, लेकिन फिल्म को बाद में छोडऩा पड़ा। अभी अभिनेता इमरान हाशमी के साथ अनाम फिल्म में काम कर रही हूं।
कुछ अन्य फिल्मों में भी अहम रोल है।

ताशा बताती है कि छोटे पर्दे यानि टीवी धारावाहिकों के लिए उसे ऑफर मिले है, लेकिन अभी पूरा ध्यान बड़े परर्दे पर है, फिल्मों में अच्छे रोल मिले, इसके लिए वे अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रही है। वह कहती है कि सबके के गॉड फादर होते है, लेकिन उसका गॉड फादर उसकी मेहनत व तकदीर है।

ताशा अपना फेवरट हीरो सलमान व शाहरुख खान को मानती है। ताशा कहती है उसे नेगेटिव रोल अधिक अच्छे लगते है।ताशा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपने अहम भूमिका निभाएं। इससे पूर्व ताशा के भीलवाड़ा पहुंचने पर विनिल गुप्ता व ओमप्रकाश मल्होत्रा की अगुवाई में उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया।


कपड़ा खरीद के नाम पर व्यापारी से जालसाजी, युवक ने हड़प लिए 15 लाख रुपए
भीलवाड़ा. कपड़ा खरीद के नाम पर व्यापारी से जालसाजी करने का मामला सामने आया है। उधार कपड़ा लेकर बेच दिया और १५ लाख रुपए हड़प लिए इस बारे में अदालत के दखल से सोमवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाधिकारी नवनीत व्यास के अनुसार एवी सिंथेटिक्स के प्रोपराइटर आरसी व्यास कॉलोनी निवासी अमित सोमाणी ने मामला दर्ज कराया।

परिवादी ने बताया कि उसकी पुर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के निकट कपड़े की दुकान है। उसकी फर्म पर आकर संजय कॉलोनी निवासी सुरेश सोमाणी ने सम्पर्क किया। उसने बताया कि वह एजेंट का कार्य करता है। उसकी कई फर्मों से अच्छी पहचान है। वह एवी सिंथेटिक्स से उधार कपड़ा कर खरीद कर उनको बेचगा और उसका मुनाफा समेत राशि अदा कर देगा।

इस विश्वास में परिवादी ने सुरेश को वर्ष-2013 से 2014 के बीच विभिन्न बिलों के जरिए 15 लाख रुपए का करीब 13 हजार मीटर कपड़ा खरीदा। इस कपड़े को बेचकर सुरेश ने सम्बंधित फर्मों से राशि भी उठा ली, लेकिन परिवादी को राशि नहीं लौटाई। बकाया राशि को लेकर तकाजा करने के बावजूद चार साल से टालमटोल करता रहा। पुलिस ने सुरेश सोमाणी के खिलाफ मामला दर्ज किया।