31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो अब नहीं बच पाएगा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

वस्त्रनगरी में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पहरा शुरू कर दिया है

2 min read
Google source verification
CCTV cameras begin guarding in bhilwara

CCTV cameras begin guarding in bhilwara

भीलवाड़ा

वस्त्रनगरी में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पहरा शुरू कर दिया है। कलक्ट्रेट क्षेत्र में सोमवार शाम दस कैमरे चालू किए व शेष 255 लोकेशन पर इसी माह में कैमरे काम शुरू कर देंगे। गृह मंत्रालय की अभय कमांड योजना के तहत मुम्बई की कंपनी ने यहां 265 लोकेशन तय की।

READ: राजस्थान के इस शहर में चार जगहों पर चल रहा था अवैध काम, हुआ भंडाफोड़ तो उजागर हुआ चौकाने वाला सच

इंजीनियर अशोक कुमावत ने कहा, कलक्ट्रेट, पुलिया, कलक्ट्रेट चौराहा क्षेत्र में 10 कैमरे सोमवार को चालू किए। कलक्ट्रेट में छह कैमरे लगाए स्टेशन, गोल प्याऊ भीमगंज व सुभाषनगर थाना, नेहरू व शिवाजी उद्यान,परशुराम सर्किल, अजमेर चौराहा, बस स्टैंड व गायत्री आश्रम चौराहे पर कैमरे इसी सप्ताह लगेंगे। 50 लोकेशन पर कार्य हो चुका है। इनका कंट्रोल पुलिस नियंत्रण कक्ष से होगा।

READ: फर्जी बाबाओं को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का बड़ा बयान, देश के फर्जी बाबाओं की जारी होगी नई लिस्ट, आसाराम कथा वाचक


सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर नरेंंद्र सिंह दिवराया ने बताया, इनसे गुजरने वाले वाहनों को जीपीएस घेरे में लाया जा सकेगा। उनकी लोकेशन, गति व चालक का नियंत्रण की जानकारी भी मिलेगी। इंटलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रभावी होगा। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर वाहन की नम्बर प्लेट देखचालान काट सकेंगे।

READ: पत्नी बनाने का झांसा देकर दो साल तक शादीशुदा युवक अपने ही घर में महिला से बनाता रहा संबंध, अब अनबन होने पर दे रहा ऐसी धमकियां

कंट्रोल रूम पर कंपनी के 10 कर्मी व अधिकारी रहेंगे। पुलिस के भी इतने कर्मी यहां लगाए गए। कंट्रोल रूम का सौ नम्बर भी बाद में यहां काम करेगा। इसकी कॉल ट्रेस के बाद सम्बन्धित सुरक्षा व पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार महिला हेल्पलाइन 1090 भी इसी नियंत्रण कक्ष में कार्य करेगा। यहां आने वाली कॉल की स्वत: रिकार्डिंग हो सकेगी और उसका मेप लोकेशन भी ट्रेस हो सकेगा।