scriptराजस्थान के इस शहर में चार जगहों पर चल रहा था अवैध काम, हुआ भंडाफोड़ तो उजागर हुआ चौकाने वाला सच | Illegal gas refill busted in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के इस शहर में चार जगहों पर चल रहा था अवैध काम, हुआ भंडाफोड़ तो उजागर हुआ चौकाने वाला सच

रसद विभाग ने सोमवार को पुराना भीलवाड़ा शहर में बड़ी कार्रवाई की

भीलवाड़ाJun 05, 2018 / 01:03 pm

tej narayan

Illegal gas refill busted in bhilwara

Illegal gas refill busted in bhilwara

भीलवाड़ा।

रसद विभाग ने सोमवार को पुराना भीलवाड़ा शहर में बड़ी कार्रवाई की। यहां चार दुकानों की जांच के दौरान बड़े व छोटे 24 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार का भी भंडाफोड़ हुआ।जिला रसद अधिकारी राजेन्द्र कविया को शहर में घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग की शिकायत मिली थी।
READ: गो भक्तों का खौल उठा खून जब देखा गोवंश से भरा ट्रक, फिर उठाया ऐसा कठोर कदम

इस पर टीम बनाई, जिसने पुराना भीलवाड़ा शहर में सर्राफा बाजार क्षेत्र में बड़े मंदिर के पास मधुर एन्टरप्राइजेज एवं मालीवाल स्वीट्स के बीच वाली गली में चार जगहों कार्रवाई की।
READ: तपती गर्मी में लोगों को खींच रहा इको पार्क

यहां जयप्रकाश मून्दड़ा के मकान, मालीवाल स्वीट्स के गोदाम, चारभुजा ज्वैलर्स एवं दिलीप सोनी की दुकान पर छापा मार 17 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 बड़ा चूल्हा, 3 छोटे चूल्हे, 4 रेग्युलेटर, 2 सोल्डरिंग मशीन, 5 केजी के 5 छोटे सिलेण्डर, 2 केजी के 8 पेट्रोमैक्स, 2.5 केजी के 02 छोटे सिलेण्डर, 06 बांसुरी, 23 एलपीजी स्प्रे, रबर पाइप, 5 जरीकेन में 120 लीटर केरोसिन तेल जब्त किए। प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में टीम गठित की गई। इसमें प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा, बीपीसीएल एलपीजी के सहायक प्रबन्धक हरीश उपाध्याय, राहुल माथुर, विमल डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, रसदकर्मी जमनालाल को शामिल किया गया।
यूं होती है रीफिलिंग
बांसुरी से एक से दूसरे सिलेण्डर या पेट्रोमैक्स में एलपीजी का ट्रांसफ र व गैस रिफिल मशीन के माध्यम से घरेलू सिलेण्डर का उपयोग गैस रीफिल में किया जाता है। वहीं सोल्डरिंग मशीन को घरेलू गैस सिलेण्डर के साथ गैस रेग्युलेटर रबर पाइप के माध्यम से जोड़कर जेवरात में टांका लगाने का काम किया जाता है।
मकान को बनाया खतरे का गोदाम
जयप्रकाश मून्दड़ा के स्वयं के मकान से भारी मात्रा में गैस सिलेण्डर (भरे हुए एवं खाली) बांसुरी, पेट्रोमैक्स बरामद हुए। दूसरी ओर मालीवाल स्वीट्स के गोदाम से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 बड़ा चूल्हा, रेग्युलेटर, रबर पाइप एवं गोदाम के बाहर पड़े 5 जरीकेन में 120 लीटर नीले रंग का केरोसिन तेल बरामद हुआ। इनका उपयोग भी मिठाई एवं नमकीन बनाने के कार्य में किया जाता है। प्रवर्तन अधिकारी मिश्रा ने बताया कि इसीजी एक्ट के तहत आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शिकायत की हुई पुष्टि
शिकायत थी कि मधुर एन्टरप्राइजेज फ र्म मालिक जयप्रकाश मून्दड़ा की ओर से घरेलू एवं छोटे गैस सिलेण्डरों के माध्यम से गैस रिफिल का कार्य किया जाता है, जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है। क्योंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है। गैस रिफिल के दौरान विस्फोट होने की आशंका बनी रहती है।

Home / Bhilwara / राजस्थान के इस शहर में चार जगहों पर चल रहा था अवैध काम, हुआ भंडाफोड़ तो उजागर हुआ चौकाने वाला सच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो