
माता के मंदिरों में टेका माथा
भीलवाड़ा. शहर में बुधवार को दुर्गाष्टमी पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। शक्तिपीठों पर विशेष अनुष्ठान हुए तो घर-घर में दियाड़ी पूजी गई। गुरुवार को रामनवमी मनाई जाएगी। इसी के साथ चैत्र नवरात्र संपन्न होंगे। चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर शक्तिपीठ धनोप माता, जोगणियां माता, जहाजपुर की घाटारानी, आसीन्द में बंक्यारानी, गंगापुर में भरक माता, मांडलगढ़ में बाण माता सहित शहर के हरणी स्थित चामुंडा माता मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
घरों में दियाड़ी पूजी गई। लापसी, चावल, घूघरी व कसार का भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराया। दक्षिणा दी गई। देवी मां से सुख-समृद्धि की कामना की गई।
शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर व बाबाधाम में कन्याओं का पूजन किया। झूलेलाल मंदिर में 101 कन्याओं का पूजन किया गया। मंदिर शेवाधारी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि सुबह से माता के भजनों व हवन हुए। पंडित दशरथ मेहता के सानिध्य में 56 भोग लगाया गया। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी व शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी ने पूजन किया। समाजजन व पदाधिकारी उपस्थित थे। उधर, दुर्गाष्टमी पर दिनेश मेहता व हेमलता मेहता के सानिध्य में भक्तों का जत्था आरके कॉलोनी से रवाना होकर कालका माता मंदिर जोधड़ास तक पैदल गया।राजेश जैन, ललित अग्रवाल, अनिल, राजकुमार महेश, रंजना व कृष्णा आदि ने पूजा की।
बाबाधाम में आज मूर्ति विसर्जन
बाबाधाम में अष्टमी पर हवन पूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक, दुर्गा पूजा की गई। मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि नवरात्र के अंतिम दिन यज्ञशाला की तैयारियां पण्डित गोविन्द तिवाड़ी व पण्डित अनुप तिवाड़ी ने की। गुरुवार सुबह 9.15 बजे से आचार्य पण्डित शिवप्रकाश जोशी, पं. योगेन्द्र शर्मा व पण्डित गोविन्द तिवाड़ी व अनूप तिवाड़ी व अन्य पण्डितों के माध्यम से पूर्णाहूति होगी। गुरुवार को पूर्णाहूति, कन्या पूजन, मूर्ति विसर्जन और शाम 7.15 बजे आरती होगी।
------------
रामजन्मोत्सव पर गूंजेगी सुंदरकांड की चौपाइयां
श्री राम मण्डल सेवा संस्थान गुरुवार को रामनवमी पर स्टेशन चौराहे पर रामजन्मोत्सव करेगा। संस्थान की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। संस्थान अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि सुंदरकांड पाठ व अन्य आयोजन होंगे। शाम 7.15 बजे से इस आयोजन के तहत सालासर बालाजी की अखण्ड ज्योत के साथ 1008 दीपक जलाकर किए जाएंगे। रामदरबार की झांकी सजाई जाएगी। केक काट कर भगवान राम के जन्मदिन की बधाई दी जाएगी। रंगोली सजाई जाएगी। सुंदरकांड पाठ मुकनसिंह राठौड़ करेंगे। चंग धमाल के दौरान बांसुरी,नगाड़े, सेक्सोफोन के साथ चंग बजाई जाएगी। आतिशबाजी भी होगी। बाजार में पीले चावल बांटकर भक्तों को आमंत्रण दे रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ लाइटिंग की जाएगी।
भगवान राम की पोशाक में नजर आएंगे सांवलिया सेठ
नौगांवा संचालित माधव गोशाला के सांवलिया सेठ मंदिर में रामनवमी पर भगवान सांवलिया को इंदौर से लाई भगवान राम की पोशाक धारण कराई जाएगी। दोपहर 12 बजे आरती के बाद पंजरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। पुजारी दीपक पाराशर के सहयोग से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। दुर्गाष्टमी पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।
---------
रामधाम में आज 12 बजे महाआरती
रामधाम में राम जन्मोत्सव पर महाआरती दोपहर 12 बजे होगी। शाम 5:30 बजे भजन कीर्तन एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। रामचरितमानस पाठ सुबह 8:30 रहेगा। नन्हे-मुन्ने बच्चे राम बनकर आएंगे।
चारभुजानाथ के छप्पन भोग आज
चारभुजा मंदिर में रामनवमी पर ध्वजा अर्पण, भजन गंगा एवं छप्पन भोग होगा। महावीर समदानी ने बताया कि गोपाल सोनी, श्यामलाल सोनी, जगदीश सोनी की ओर से छप्पन भोग के दर्शन एवं भजन होंगे। 12 बजे छप्पन भोग की आरती के बाद प्रसाद वितरित होगा।
Published on:
30 Mar 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
