
CAs angry with the misbehavior of income tax officials, protested by wearing black bands
आयकर रिटर्न में छूट लेने के लिए राजनीतिक दलों को बोगस चंदा देकर पुन: राशि लेने के खुलासे के बाद पिछले चार दिन से भीलवाड़ा में आयकर विभाग की टीम ने टैक्स प्रोफेशनल व कमीशन एजेंट के यहां छापे की कार्रवाई की। इस दौरान सीए के स्टॉफ का साथ अधिकारियों की ओर से किए दुर्व्यहार को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों ने विरोध किया। इसे लेकर सभी सदस्यों ने कांवाखेड़ा स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया तथा आयकर अधिकारी याशील ध्यानी को ज्ञापन सौपा।
सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान एक सीए के कर्मचारी के साथ अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया। जबकि सीए की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा था। इससे आहत टैक्स प्रोफेशनल ने अपने अधिकारों, सम्मान और न्याय संगत व्यवहार की मांग की है। घटना से फोरम आहत है। किसी भी प्रोफेशनल कार्रवाई के लिए एसओपी जारी की जानी चाहिए ताकि पेशवारों की गरिमा और पारदर्शिता बनी रह सके। सोमानी ने कहा कि किसी भी जांच या आंकलन के दौरान उनके खिलाफ इनफॉरमेशन की पुष्टि को जांच का अवसर मिलना चाहिए ताकि सही न्याय हो सके। दुर्व्यवहार तथा उत्पीड़न करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। जांच के दौरान डेटा कलेक्शन में केवल संबंधित मामलों के ही डेटा लिया जाए ताकि पेशेवर की गोपनीयता बनी रह सके। सोमानी ने कहा कि टैक्स प्रोफेशनल सिर्फ ग्राहकों की ओर से उपलब्ध जानकारी ओर दस्तावेज के आधार पर ही रिटर्न करते है। राजनीतिक दलों को चंदे पर छूट मिलना सरकार की नीति है, लेकिन प्रोफ़ेशनल को दोषी ठहरना गलत है।
निकाला पैदल मार्च
इससे पहले फोरम के सदस्य दोपहर में शास्त्रीनगर सर्कल पर एकत्र हुए। यहां से पैदल मार्च कर आयकर कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी सीए ने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। ज्ञापन देने के दौरान जीपी सिंघल, कैलाश अजमेरा, अतुल सोमानी, नरेश माहेश्वरी, अलोक पलोड़, अमित सेठ, कैलाश तातेर, अशोक जैथलिया, दिनश आगाल, दिलीप गोयल, विनोद जैन, पीरेश जैन समेत 200 से अधिक टैक्स प्रोफेशनल उपस्थित थे।
Published on:
18 Jul 2025 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
