महंगाई को ध्यान में रखकर सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के मिड डे मील की दरों में बढ़ोतरी की है। इससे बच्चों को गुणवत्तापरक भोजन मिलेगा। मिड डे मील आयुक्त ने कुकिंग कन्वर्जन राशि में बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं। छह माह में ही दूसरी बार राशि बढ़ाने से बच्चों के पोषाहार की गुणवत्ता में वृद्धि हो सकेगी। महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर मिड डे मील आयुक्त ने पोषाहार कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट की राशि में बढ़ोतरी की है। यह आदेश हाल ही जारी किया गया है।
छह माह में दूसरी बार बढ़ाई दरें
मिड डे मील आयुक्त विश्वमोहन शर्मा ने कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट (भोजन पकाने की लागत) में बढ़ोतरी की है। आदेश में यह बढ़ोतरी 1 मई से करने की बात कही गई है। आदेश के तहत बाल वाटिका एवं प्राथमिक विद्यालय में 59 पैसे एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 88 रुपए की प्रति छात्र बढ़ोतरी की है। कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ने का फायदा बच्चों को होगा।
पहले दिसंबर में बढ़ाई थी राशि
दिसम्बर 2024 में भी मीड डे मिल के तहत प्राथमिक स्तर पर 74 पैसे व उच्च प्राथमिक स्तर पर 1.12 रुपए प्रति छात्र की दर से कुकिंग कन्वर्जन की राशि में बढ़ाई गई थी। पिछले छह माह में प्राथमिक स्तर पर 1.33 एवं उच्च प्राथमिक स्तर 2 रुपए पोषाहार की राशि में बढ़ोतरी हुई है।
यह होगी नई दरें
बाल वाटिका एवं प्राथमिक स्तर की पूर्व दर 6.19 रुपए प्रति छात्र थी वह बढ़कर अब 6.78 हो गई है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर में 9.29 रुपए प्रति छात्र की दर को बढ़ाकर 10.17 रुपए प्रति छात्र की गई है। यह नई दरें एक मई से लागू होगी। हालांकि इसके आदेश 9 जून को जारी किए गए है।
Published on:
13 Jun 2025 08:35 am