7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजनलाल बोले- जो वादे किए, उन्हें पूरा किया, कांग्रेस सरकार ने पांच साल केवल लोगों को बरगलाकर निकाले

सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस के लोग हमसे हिसाब पूछते हैं? मैं कहना चाहता हूं कि आपने क्या किया? आप पांच साल का हिसाब दीजिए?

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal Sharma Shahpura visit

CM Bhajanlal Sharma

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। यदि कोई कमी रह गई तो जल्द दूर कर देंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पांच साल केवल लोगों को बरगलाकर निकाले। सीएम ने यह बात बुधवार को शाहपुरा में जनसभा में कही। सीएम एक दिवसीय दौरे पर शाहपुरा और भीलवाड़ा के नाथडि़यास पहुंचे।

वीरों की धरती पर आकर अभिभूत

उन्होंने शाहपुरा में त्रिमूर्ति स्मारक चौराहे पर बारहठ परिवार के त्याग बलिदान को याद किया। इनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण किया। यहां कॉलेज मैदान में मुख्य समारोह में कहा कि वीरों की धरती पर आकर अभिभूत हैं।

चार जातियों के उत्थान का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश में चार जातियां हैं- युवा, महिला, किसान और मजदूर। इनके उत्थान के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। हमारी सरकार ने एक साल में क्या काम किया, उसका हिसाब हम दे रहे हैं।

कांग्रेस पर तंज

मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि कांग्रेस के लोग हमसे हिसाब पूछते हैं? मैं कहना चाहता हूं कि आपने क्या किया? आप पांच साल का हिसाब दीजिए? हम हर साल प्रदेश की जनता को एक-एक पाई का हिसाब देंगे और हमने क्या किया, यह भी बताएंगे। कांग्रेस ने अगर कोई काम किया है तो चुनाव में जनता को बरगलाने, झूठ बोलने व भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।

विकास के लिए संकल्पित

शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए सरकार काम कर रही है। इसी नजरिए से शाहपुरा व भीलवाड़ा का विकास कर रहे हैं। राज्य के अंतिम छोर तक, अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया है। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ‘बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’, अंबेडकर विवाद पर बोले टीकाराम जूली; ERCP पर क्या कहा?