
बिना विलंब शुल्क के परीक्षा के आवेदन के लिए तिथि नजदीक आने के साथ ही बुधवार को दोनों सरकारी कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म जमा कराने के लिए जरबदस्त भीड़ रही। सुबह से ही दूरदराज गांवों से पहुंचे विद्यार्थी यहां कतारों में लग गए।

बाद में बारी-बारी से फार्म जमा कराए। परीक्षाफॉर्म जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में बीए से एमए तक की परीक्षाओं के आवेदन देने के लिए महिलाएं भी आईं।

छोटे बच्चों को साथ लेकर आई महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई महिलाओं के परिजन बच्चों को खिलाते नजर आए, तो किसी के परिजन धूप में बच्चों को बैठाकर फार्म जमा कराने का इंतजार करते रहे।

परीक्षा फॉर्म की कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक होने से शहर के बॉयज पीजी कॉलेज, गर्ल्स पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।

दोनों कॉलेजों में अतिरिक्त काउंटर लगाकर कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षा के फार्म जमा कराने की व्यवस्था की गई।

फॉर्म जमा कराने के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था हो, इसके लिए पुलिस के जवान भी दोनों कॉलेज में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात किए गए।