6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही बना शैतान: दोस्ती कर किया रेप, पति को फोटो भेज ब्लैकमेल

भीलवाड़ा के पारोली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। समाज ने जिसे अस्मत बचाने की जिम्मेंदारी दी है। उसे ने सरेआम एक युवती की इज्जत नीलाम कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6271776009334404331_x.jpg

भीलवाड़ा के पारोली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। समाज ने जिसे अस्मत बचाने की जिम्मेंदारी दी है। उसे ने सरेआम एक युवती की इज्जत नीलाम कर दी। सिपाही पर युवती से पहचान बनाकर रेप व ब्लैकमेल कर एक-दो लाख रुपये वसूलने और अश्लील फोटो उसके पति को भेजने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर पारोली पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शाहपुरा एसएचओ राजकुमार नायक को सौंपी गई है।


पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दी। इसमें भीलवाड़ा जिला निवासी और उदयपुर पुलिस के कांस्टेबल दीपक राव को आरोपित बनाया है। मामले के अनुसार युवती बैंक में पैसे निकलवाने गई थी। वहा दीपक मिला था। उसने युवती के लिए बैंक स्लीप भरी थी। युवती के नंबर दीपक ने ले लिए थे।

यह भी पढ़ें : माला पहनाते ही फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, दस साल बाद बोले जीना सिर्फ तेरे लिए


युवती सिम तोड़ों फिर पीछा नहीं छोड़ा
आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने युवती के साथ भीलवाड़ा, उदयपुर में रेप किया। युवती को ब्लैकमेल कर एक-दो लाख रुपए भी वसूल लिए। तंग आकर युवती ने अपने मोबाइल सिम तोड़कर नए नंबर ले लिए। इसके बाद भी दीपक ने गंगापुर थाना इलाके की किसी महिला के जरिए युवती के नए नंबर भी ले लिए और परेशान करने लगा। कुछ समय पहले युवती की शादी हो गई। आरोपी ने उसके पति को अश्लील फोटो भेज दिए। परेशान पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसकी जांच शाहपुरा थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : पशुओं में एक बार फिर लंपी बीमारी का खतरा बढ़ा