
भीलवाड़ा के पारोली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। समाज ने जिसे अस्मत बचाने की जिम्मेंदारी दी है। उसे ने सरेआम एक युवती की इज्जत नीलाम कर दी। सिपाही पर युवती से पहचान बनाकर रेप व ब्लैकमेल कर एक-दो लाख रुपये वसूलने और अश्लील फोटो उसके पति को भेजने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर पारोली पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शाहपुरा एसएचओ राजकुमार नायक को सौंपी गई है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दी। इसमें भीलवाड़ा जिला निवासी और उदयपुर पुलिस के कांस्टेबल दीपक राव को आरोपित बनाया है। मामले के अनुसार युवती बैंक में पैसे निकलवाने गई थी। वहा दीपक मिला था। उसने युवती के लिए बैंक स्लीप भरी थी। युवती के नंबर दीपक ने ले लिए थे।
युवती सिम तोड़ों फिर पीछा नहीं छोड़ा
आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने युवती के साथ भीलवाड़ा, उदयपुर में रेप किया। युवती को ब्लैकमेल कर एक-दो लाख रुपए भी वसूल लिए। तंग आकर युवती ने अपने मोबाइल सिम तोड़कर नए नंबर ले लिए। इसके बाद भी दीपक ने गंगापुर थाना इलाके की किसी महिला के जरिए युवती के नए नंबर भी ले लिए और परेशान करने लगा। कुछ समय पहले युवती की शादी हो गई। आरोपी ने उसके पति को अश्लील फोटो भेज दिए। परेशान पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसकी जांच शाहपुरा थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : पशुओं में एक बार फिर लंपी बीमारी का खतरा बढ़ा
Updated on:
14 May 2023 03:09 pm
Published on:
14 May 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
