बजट घोषणा का क्रियान्वयन: 10 अप्रेल तक वर्कआर्डर जारी करने के आदेश
भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा पर अमल करते सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जिले में 11 प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए मार्च में टैंडर जारी करने व 10 अप्रेल तक कार्यादेश जारी करने के आदेश दिए। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पीआर मीना ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर 11 सडकों पर काम शुरू कर रहे हैं। इन पर 251 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इनका होगा निर्माण लंबाई लागत
- देवगढ़ से माण्डल वाया करेड़ा 5 किमी 7.50 करोड़ रुपए
- भीलवाड़ा से देवगढ़ वाया पांसल, पीथास 7 किमी 10.50 करोड़
- शम्भुगढ़ से रायला 37 किमी 45 करोड़
- भीलवाड़ा-कोटड़ी-पण्डेर 41 किमी 33 करोड़
- कनेछन से फूलिया खुर्द 18.70 किमी 25 करोड़
- भीण्डर रामगढ़ वाया गंगापुर-रायपुर-करेड़ा 37.20 किमी 25 करोड़
- कारोई से टहुंका चौराहा 9.50 किमी 8 करोड़
- जगदीश भवन से एसएच-39 वाया खुमानपुरा-चिताम्बा- गोर्धनपुरा - आसीन्द - बालापुरा-सलारमाला सड़क का चौड़ाईकरण 40 किलोमीटर लागत 60 करोड़
- स्वरूपगंज से दर्री सड़क मय पुल निर्माण 1.80 किलोमीटर लागत 15 करोड़
- सरगांव से जिला सीमा तक सड़क 6 किलोमीटर लागत 6 करोड़
- त्रिवेणी-जहाजपुर-देवली सड़क पर पीपलून्द ग्राम में बाईपास निर्माण कार्य (स्टेट हाईवे 134) 3 किलोमीटर लागत 16 करोड़