18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना ने ली एक और वृद्ध की जान

17 नए संक्रमित निकले

less than 1 minute read
Google source verification
Corona killed another old man in bhilwara

Corona killed another old man in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले में कोरोना के कहर ने गुरुवार सुबह एक वृद्ध की जान ले ली। वृद्ध की मौत के बाद उसका मेडिकल गाइड लाइन केअनुसार अन्तिम संस्कार करवाया गया। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या ३५ हो गई है। इनमें दो जने मध्यप्रदेश के भी शामिल है। उधर गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमितों की सूची में १७ नए रोगी सामने आए है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा २६१८ हो गया।
आरआरटी प्रभारीडॉ. घनश्याम चांवला ने बताया की गुरुवार सुबह पुर निवासी ६६ वर्षीय संपतकुमार नाहर की महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन आईसीयू में मौत हो गई। चिकित्साकर्मियोंके अनुसार यह पिछले १० दिन से बीमार थे। दो दिन पहले जब इन्हें भर्ती कराया गया तो इनका ऑसीजन लेवल ४० प्रतिशत ही था। यह डायबीटीज के साथ ही निमोनिया से भी पीडि़त थे। बुधवार रात हालत गंभीर होने पर इन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार करवा दिया।
चावला ने बताया कि गुरुवार सुबह १७ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। इनमें राजेन्द्र मार्ग निवासी एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी समेत उसके परिवार के तीन जने, बापूनगर व चित्रकूटनगर निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारी, गांधीनगर निवासी कपड़ा व्यवसायी, सुभाषनगर के केमिकल व्यवसायी, सुभाषनगर निवासी निजी स्कूल की अध्यापिका, आरके कॉलोनी निवासी शिक्षिका, विजयसिंह पथिकनगर निवासी आईसीआईसी बैंक का मैनेजर, शास्त्रीनगर निवासी तथा सेवासदन रोड स्थित निजी लैब का पैथोलोजिस्ट, आरसी व्यास निवासी एवं रायपुर आईटीआई का कर्मचारी संक्रमित निकले है। इनके अलावा आरसी व्यास कॉलोनी, हलेड़ रोड, मांडल, छापरी, जहाजपुर के रोगी है।