26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस संरक्षण में दलित की बिंदोली पर हमले के सात आरोपित धरे, पुल‍िस जाप्‍ते के साथ न‍िकली बारात

पुलिस ने हमले के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Dalit Bindoli police protection in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

दलित दूल्हे की बारात पुल‍िस संंरक्षण में आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव में गई। जहां पर दूल्हे की बिन्दोली पुलिस जाप्ते के साथ निकली।

करेड़ा।
थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में रविवार रात पुलिस के सरंक्षण में निकाली जा रही दलित की बिंदोली पर ग्रामीणों के हमले के बाद सोमवार सुबह बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने हमले के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ दलित परिवार की बारात निकासी के बाद मोड़ का निम्हेबाड़ा रवाना हुई। इस दौरान भी निकासी पुलिस जाब्ते के बीच हुई। वहींं ग्रामीणों की मारपीट में घायल हुए सुरेश मेघवंशी की हालत में सुधार है। गांव में फिलहाल शांति है।

READ: गोवर्धनपुरा गांव में पुलिस सरंक्षण में निकल रही बिंदोली रोकी, दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटने से गरमाया माहौल


करेड़ा क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में बीती रात दलित दूल्हे की बिन्दोली रोक मारपीट करने के मामले में दूल्हे के भाई भंंवर लाल रैैगर ने 18 जनोंं पर मामला दर्ज कराया। जिस पर करेड़ा पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं अभी करेड़ा थाने में एडिशनल एसपी अरुण माचा, सीओ राम सिंह मौके पर मौजूद है तथा मामले पर निगाह रखे हुए हैं। वहीं दूसरी और दलित दूल्हे की बारात आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव में गई। जहां पर दूल्हे की बिन्दोली पुलिस जाप्ते के साथ निकली। गांव में फिलहाल शांति है।

READ: चालक और पंपकर्मियों के साहस को सलाम: पेट्रोल भराते देखी लपट, पंप से 150 मीटर दूर दौड़ाकर ले गया वैन, बड़ा हादसा टला

निम्‍बाहेड़ा में पुलिस संरक्षण में न‍िकाली बारात

दलित दूल्हे की बारात पुल‍िस संंरक्षण में आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव में गई। जहां पर दूल्हे की बिन्दोली पुलिस जाप्ते के साथ निकली। गांव में फिलहाल शांति है।

गौरतलब है क‍ि रविवार रात गोवर्धनपुरा गांव में पुलिस संरक्षण में निकाली जा रही दलित दूल्हे की बिंदोली पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मारपीट की गई था। इसमें एक जना घायल हो गया था। जिसे करेड़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।