
daughter in office in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के अभियान 'बिटिया ... वर्क Ó सप्ताह के तहत बेटियां अपने पापा के दफ्तर या कार्यस्थल पर जाकर उनका काम देख रही है। पत्रिका के इस अभियान को लेकर बेटियों में खासा उत्साह है। इसी के तहत शुक्रवार को स्विफ्ट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों ने फैशन वॉक किया।
इसमें नव्याश्री, उरा, हिताक्षी, सिया, अदीति, प्रावी ने प्रस्तुति दी। बेटियों ने फैशन डिजाइनिंग व अन्य कॉर्सेज समेत कई विषयों पर खुलकर बात की। बेटियों ने कहा कि वे अब अपने परिवार का पूरा काम संभालती है और पिता के काम में सहयोग करती है।
उन्होंने कहा, राजस्थान पत्रिका ने जो मंच उपलब्ध कराया है, यह बहुत अच्छी पहल है। इससे बेटियों का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा, बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। प्राचार्य अपर्णा श्यामसुखा ने भी बेटियों को सम्बोधित किया। पत्रिका टीम ने बेटियों को महिला सुरक्षा और अपराधों को लेकर लागू नए कानूनों की जानकारी दी।
Published on:
21 Sept 2019 03:08 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
