
decorate the house, bring the pot and flowers in bhilwara
भीलवाड़ा।
नवरात्र व दशहरा के बाद दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाती है। घरों में सजावट से लेकर रंग-रोगन के लिए बाजार में भी डेकोरेटिव आइटम्स आने लग गए है। शहर के प्रतापनगर स्कूल रोड पर टेरोकोटा ओर मिट्टी के आकर्षक डेकोरेटिव आइटम्स देखते ही आपका मन उन्हें खरीदने का हो जाएगा। इनकी कीमत सौ रुपए से लेकर बारह सौ रुपए तक है।
यहां मिट्टी व टेरोकोटा के फाउण्टेन, लालटेन, गुलदस्ते, फूल स्टैण्ड, मटका स्टैण्ड सहित विभिन्न तरह के दीपक समेत अन्य आकार में बने गमले भी मौजूद है। घर के कौने के लिए भी डिफरेन्ट चीजों से घर की सजावट में चार चांद लगा सकते है। कमरे का लुक बदलने के लिए डिफरेंट लैम्प भी यहां मौजूद हैं। शाहरूख ने बताया कि यह सभी आइटम्स उज्जैन के गुरजा से यह सामान मंगवाए गए है। इनमें बहुत बारीकी से डिजाइंस की गई है।
सभी आइटम्स कलरफूल है। इसमें मुख्य रूप से गमले व फ्लावर पोर्ट आकर्षक डिजाइन में है। शाहरूख का कहना है कि इस तरह के आइटम्स शहर में कुछ स्थानों पर ही बिकने के लिए लाए गए है। हालांकि यह सामान किसी मेले व त्यौहार के समय ही बिकने के लिए आते है।

Published on:
12 Oct 2018 11:29 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
