1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS में टॉप टेन में रहे अभिषेक सुराणा ने स्कूटी वितरण समारोह में छात्राओं को दिया सफलता का मंत्र: जीवन में जिद करो और सफल हो जाओ

भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2017-18 में देश में 10 वें स्थान पर चयनित अभिषेक सुराणा ने छात्राओं को किया प्रेरित

2 min read
Google source verification
Devnarayan Scotty Scheme in bhilwara

Devnarayan Scotty Scheme in bhilwara

भीलवाड़ा।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को मेधावी छात्रा व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 61 स्कूटी वितरण कार्यक्रम हुआ। विधायक वि_लशंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य व नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2017-18 में कुल 50 स्कूटियां तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2017-18 में 11 स्कूटियां वितरित की गई।

READ: शिलापट्ट तोडऩे का मामले में कोटड़ी में गरमाई सियासत, शुरू हुआ सोशल मीडिया वार, एक गुट ने बुलाई बैठक तो दूसरे ने शनिवार को कोटड़ी बंद का आह्रवान


इस मौके पर मुख्य वक्ता भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2017-18 में देश में 10 वें स्थान पर चयनित अभिषेक सुराणा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। उन्होंने छात्राओं को निराशा और असफलता से बाहर आने के तरीके बताते हुए कहा कि जीवन में हमेशा जिद करो और सफल हो जाओ। कभी भी हार करके रूकना नहीं चाहिए। सफलता आपके कदम चूमेगी।

READ: पांच दिन से मोबाइल पर आ रहे थे मैसेज, जब ध्यान दिया तो खिसक गई पैरों तले जमीन


प्राचार्य डॉ. चित्रा भार्गव ने बताया कि इस दौरान शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ की ७ छात्राओं, माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा की २, राजकीय महाविद्यालय रायपुर की २, राजकीय महाविद्यालय आसीन्द की ४, श्रीप्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा की ५ तथा स्थानीय महाविद्यालय की ४१ की छात्राएं स्कूटी योजना से लाभान्वित हुई है। प्रभारी डॉ. प्रतिभा राव तथा डॉ. आशा उपाध्याय ने अतिथियों व छात्राओं के साथ अभिभावकों का आभार जताया।


छात्राओं को लगानी होगी स्कूटी पर नंबर प्लेट
गल्र्स कॉलेज प्रशासन ने स्कूटी वितरण से पूर्व आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेधावी छात्राओं व अभिभावकों को सुबह ११ बजे ही बुला लिया। करीब ३.३० घंटे तक चली स्कूटी नामांतरण प्रक्रिया के बाद दोपहर बाद ४ बजे अतिथियों ने छात्राओं को स्कूटी की चाबियां सौंपी। स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगाने की बात पर प्राचार्या ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों में इस बार सिर्फ नामांतरण करना ही बताया है। स्कूटी पर नंबर प्लेट छात्राओं को स्वयं के स्तर पर ही लगानी होगी।