6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

छात्र-छात्राओं की जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज

69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं, तीन समूहों में होंगे आयोजन राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र होंगे शामिल, 25 अगस्त से शुरू होगा पहला चरण

2 min read
Google source verification
District and state level sports competitions for students begin

District and state level sports competitions for students begin

शिक्षा सत्र के तहत 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) की 69वीं जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी खेल कैलेंडर के अनुसार चार समूहों में आयोजित प्रतियोगिताओं में 25 अगस्त से पूर्व स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवानी होंगी। जबकि 30 अगस्त से जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता होंगी। राज्य स्तर पर 12 सितंबर से खेलों का आयोजन होंगे। आदेश के अनुसार तीन समूहों के तहत छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें राज्य, राजकीय, राजस्व व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

खेल प्रतियोगिताओं का समूहवार वर्गीकरण

  • प्रथम समूह- 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) में सांस्कृतिक, बॉलीबाल, जूडो, कबड्डी, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, शतरंज, कुश्ती, वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी।
  • द्वितीय समूह -14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) में साइकलिंग, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट (छात्र), नेटबाल, बास्केटबॉल, रोलर स्केटिंग, रायफल शूटिंग, हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी।
  • तृतीय समूह-14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में केवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।

यह दिए निर्देश

विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं राज्य व जिला स्तर से पूर्व अनिवार्य रूप से आयोजित हों। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से चयनित टीम को प्रतियोगिता तिथि से पूर्व जिला स्तर पर भेजा जाए। प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व टीम चयन की समुचित व्यवस्था करे। सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी इसी अवधि में सुनिश्चित किया जाएगा।

तीन चरणों में होगा आयोजन

समूह विद्यालय स्तर

  • प्रथम समूह- 25 से 30 अगस्त
  • द्वितीय समूह- 25 से 10 सितंबर
  • तृतीय समूह- 25 से 22 सितंबर

समूह जिला स्तर

  • प्रथम समूह- 30 अगस्त से 03 सितंबर
  • द्वितीय समूह- 10 से 14 सितंबर
  • तृतीय समूह- 22 से 26 सितंबर

समूह राज्य स्तर

  • प्रथम समूह- 12 से 18 सितंबर
  • द्वितीय समूह- 21 से 27 सितंबर
  • तृतीय समूह- 29 सितंबर से 5 अक्टूबर

चार समूहों में होंगी प्रतियोगिताएं

  • प्रथम समूह: बॉलीबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, रग्बी फुटबाल, कुश्ती, योगासन, बॉक्सिंग, खो-खो
  • द्वितीय समूह: तीरंदाजी, कबड्डी, टेबिल टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, शतरंज, कराटे
  • तृतीय समूह: जूड़ो, साफ्टबाल, लॉन टेनिस, क्रिकेट, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, तैराकी, सेपक टकरा, जिनास्टिक्स, साइकिलिंग
  • चतुर्थ समूह: एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा।