
District and state level sports competitions for students begin
शिक्षा सत्र के तहत 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) की 69वीं जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी खेल कैलेंडर के अनुसार चार समूहों में आयोजित प्रतियोगिताओं में 25 अगस्त से पूर्व स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवानी होंगी। जबकि 30 अगस्त से जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता होंगी। राज्य स्तर पर 12 सितंबर से खेलों का आयोजन होंगे। आदेश के अनुसार तीन समूहों के तहत छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें राज्य, राजकीय, राजस्व व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
खेल प्रतियोगिताओं का समूहवार वर्गीकरण
यह दिए निर्देश
विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं राज्य व जिला स्तर से पूर्व अनिवार्य रूप से आयोजित हों। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से चयनित टीम को प्रतियोगिता तिथि से पूर्व जिला स्तर पर भेजा जाए। प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व टीम चयन की समुचित व्यवस्था करे। सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी इसी अवधि में सुनिश्चित किया जाएगा।
तीन चरणों में होगा आयोजन
समूह विद्यालय स्तर
समूह जिला स्तर
समूह राज्य स्तर
चार समूहों में होंगी प्रतियोगिताएं
Published on:
05 Aug 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
