20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षतिग्रस्त विद्यालय में छात्रों को नहीं बैठाएं, बारिश रुकने पर ही करें छुट्टी

मानसून में विद्यालय का पूरा करें रखरखाव

less than 1 minute read
Google source verification
Do not make students sit in damaged schools, declare holiday only after rain stops

Do not make students sit in damaged schools, declare holiday only after rain stops

भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश को देखते हुए सुवाणा ब्लॉक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में मानसून पूर्व विद्यालय रखरखाव के लिए सीबीईओ सुवाणा डॉ.रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने सभी संस्था प्रधानों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह तक विद्यालय बंद रहा है। ऐसी स्थिति में विद्यालय भवन की छतों एवं विद्यालय परिसर की पूरी तरह से साफ सफाई करवाएं। किसी भी छत पर कचरा एकत्रित न हो ताकि बरसात का पानी एकत्र नहीं हो सके। पानी की निकासी सुनिश्चित करते हुए बरसाती पानी को टैंक में सुरक्षित संरक्षित कराएं। विद्यालय की क्षतिग्रस्त छत, दीवार दरवाजे, खिड़कियों, पंखे, बिजली उपकरण सभी की आवश्यक मरम्मत विद्यालय विकास समिति के सहयोग से कराएं। जिला कलक्टर के निर्देश के अनुसार क्षतिग्रस्त कक्षा कक्ष, कमरे एवं बरामदे का उपयोग शिक्षण कार्य व अन्य कार्य के लिए नहीं लें। छात्रों को उन कमरों की तरफ नहीं जाने दिया जाए जहां भवन का क्षतिग्रस्त हिस्सा है। उस स्थान पर ताला लगा कर रखें। अक्सर देखा गया है की बारिश आने पर छात्रों की छुट्टी कर दी जाती है, सभी संस्था प्रधान बारिश रुकने के बाद ही छुट्टी करें एवं अगर रास्ते में नदी नाले व पानी की आवक हो तो शिक्षकों के साथ छात्रों को घर भेजें इस आदेश की सख्ती के साथ पालना की जाए।